1st ODI: लिविंगस्टोन ने जैमीसन के उड़ाए होश, जड़ दिए लगातार तीन गेंदों में तीन छक्के, देखें वीडियो

 


लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़ दिए। ये लगातार तीन छक्के जड़कर उन्होंने दिखा दिया कि वो क्यों इतने खतरनाक बल्लेबाज है। उनकी अर्धशतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड 300 के करीब पहुंच पाया। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 291 रन का स्कोर खड़ा किया। 

पारी का 43वां ओवर करने आये जैमीसन ने तीसरी गेंद लेंथ पर लेग और मिडिल स्टंप के बीच धीमी डाली। वहीं लिविंगस्टोन ने इस गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर छक्का जड़ दिया। जैमीसन ने चौथी गेंद ऑफ साइड में स्लॉट पर डाली और लिविंगस्टोन ने गेंदबाज के सर के ऊपर से छक्का जड़ दिया। जेमिसन ने अगली गेंद लिविंगस्टोन को शार्ट डाली। लिविंगस्टोन ने लेग साइड में डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया। इसी के साथ उन्होंने छक्कों की हैट्रिक बना दी। इस ओवर में 1 Wd 1 6 6 6 1 कुल 22 रन आये। लिविंगस्टोन ने इस मैच में 40 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के बल्ले से निकले। उन्होंने 68 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं डेविड मलान ने 54(53) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए। वहीं लियाम लिविंगस्टोन और बेन स्टोक्स ने क्रमशः 52(40), 52(69) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। स्टोक्स ने वनडे से संन्यास के बाद अपने पहले मैच में ही अर्धशतक जड़ दिया। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रचिन रवींद्र ने चटकाए। 2 विकेट टिम साउथी के खाते में गए। लॉकी फर्ग्यूसन ने एक हासिल किया। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, रीस टॉपली। 

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन। 

0/Post a Comment/Comments