VIDEO: 10 साल यौन शोषण, फिर जान से मारने की धमकी.., बाबर आजम पर लगा गंभीर आरोप, पीड़िता ने सोशल मीडिया पर बताई कहानी

 


विश्व भर के तमाम क्रिकेटरों की दुनिया बाहर से जितनी साफ दिखती है। असल में अंदर से उतनी साफ होती नहीं है। कई बार अलग-अलग देशों के कई क्रिकेटरों पर यौन शोषण और बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का भी नाम सामने आया है। खबरों की मानें तो बाबर आजम (Babar Azam) ने 10 साल तक एक लड़की का बलात्कार और यौन शोषण किया और इसके साथ ही शादी के झूठे वादे भी किए तथा तरह-तरह के सपने भी दिखाए। इसको लेकर अब लड़की का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है।

लड़की ने जारी किया वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला तकरीबन 2 साल पुराना बताया जा रहा है। जब एक महिला ने अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर बलात्कार यौन शोषण और झूठे वादे के धोखाधड़ी के कई गंभीर आरोप लगाए। महिला ने पाकिस्तान की तमाम मीडिया के सामने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। महिला का वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल होता है।

इस दौरान महिला ने यह भी कहा कि बाबर आजम (Babar Azam) ने शादी का वादा करके उसके साथ 10 साल तक यौन शोषण किया था। जब वह महिला प्रेगनेंट हो गई तो पाकिस्तानी कप्तान उसके साथ मारपीट करके जान से मारने की धमकी भी देने लगा। इस दौरान पीड़िता ने बताया कि वह बाबर के साथ स्कूल में पढ़ती थी। दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे और इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ और वह घरवालों से अलग रहने लगे।

बाद में बना क्रिकेटर

गौरतलब है कि महिला ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया कि जब बाबर आजम (Babar Azam) के साथ उसके संबंध थे, तब वह क्रिकेट नहीं खेला करते थे और क्रिकेट के बारे में सोचा भी नहीं करता था। महिला को उसने पहले प्रपोज किया, पाकिस्तानी कप्तान ने उसे शादी का झांसा दिया और कुछ समय तक अलग भी रहने लगे। बाबर आजम ने महिला को इतना पड़ताड़ित किया कि उसे अबॉर्शन भी करवाना पड़ा। महिला ने यह भी बताया कि 2017 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया। इसके बाद 3 साल तक और ड्रामा करने के बाद उसने 2020 में शादी से सरासर इनकार कर दिया।

0/Post a Comment/Comments