Shikhar Dhawan, Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया की ऐलान हो चुका है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय चयन समिति ने आगामी एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया बनी है।
इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए टीम की घोषणा की है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अपनी फिटनेस की पुष्टि कर दी है और बुमराह ने एशिया कप टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, एक खिलाड़ी जिसके बारे में फैंस बेसब्री से जानना चाहते थे वह स्टार ओपनर शिखर धवन हैं।
Shikhar Dhawan: शिखर धवन को नहीं मिलेगा टीम में मौका
चयनकर्ता अजित अगरकर और रोहित शर्मा ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम में शामिल करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए देखें इनके बयान-
- अजीत अगरकर ने कहा, ‘शिखर धवन भारत के लिए शानदार रहे हैं, लेकिन मौजूदा समय में रोहित शर्मा, गिल और किशन हमारे 3 पसंदीदा ओपनर हैं।’
- वहीं, रोहित शर्मा ने पुष्टि की कि भारत अपने शीर्ष 3 के साथ खिलवाड़ नहीं करेगा।
इन सब बयानों का सीधा अनुमान यह लगाया जा सकता है की अब शिखर धवन के संन्यास का समय आ गया है। या यूं कहें की उन्होंने संन्यास ले लिया है और उन्हें वर्ल्ड कप तक का भी इंतेजार नहीं करना चाहिए क्योंकि भारत किसी भी ओपनर को अब टीम में शामिल नहीं करना चाहता। क्या आपको भी लगता है की शिखर धवन को अब संन्यास ले लेना चाहिए?
Team India’s Squad for Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
रिज़र्व खिलाड़ी : संजू सैमसन
Post a Comment