आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी बार टॉप चार टीमों में जगह बनाने में कामयाब होने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने पिछले दिनों टीम का साथ छोड़ दिया था। फ्लावर की जगह लखनऊ ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जस्टिन लेंगर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि फ्लावर के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर भी टीम का साथ छोड़ने को तैयार हैं।
लखनऊ के बाद गौतम गंभीर की हो सकती है घर वापसी
पिछले दिनों लखनऊ छोड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ बतौर जुड़ने वाले एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लेंगर को मुख्य कोच नियुक्त में गंभीर का हाथ बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर की सिफारिश पर ही लेंगर को फ्लावर की जगह लखनऊ का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। इस बीच जागरण की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि फ्लावर के बाद अब गंभीर भी लखनऊ का साथ छोड़ने वाले हैं।
दरअसल एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि कुछ दिनों पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमके प्रसाद को लखनऊ ने रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया है, इससे नाखुश गौतम गंभीर लखनऊ छोड़ने की फिराक में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता नाइट राइट गंभीर के संपर्क में है। कुछ दिनों बाद हो सकता है कि गंभीर लखनऊ की जगह अपनी पूरानी टीम कोलकाता के डग आउट में नजर आए।
बता दें कि 2011 में कोलकाता के साथ जुड़ने वाले गौतम गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता ने 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। हालांकि गंभीर फिलहाल इस समय अमेरिका में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यूएस मास्टर्स टी-10 लीग में हिस्सा ले रहे हैं। जहां गंभीर वो 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के साथी यूसुफ़ पठान के साथ न्यू जर्सी ट्राइटन्स के लिए खेलेंगे।
Post a Comment