
सीएसके से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी
आईपीएल 2023 के ख़िताब को अपने नाम कर सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी को जीता था, जिसके साथ सीएसके की टीम ने मुंबई की टीम के साथ बराबरी कर ली है।
ऐसे में सीएसके की कोशिश आगामी आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम करने की होगी। लेकिन इस बीच चेन्नई के ऊपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल टीम का एक दिग्गज होनहार खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ सकता है।
सीएसके को लग सकता है बड़ा झटका
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स हैं। जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। पिछले ही साल इस खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास लिया था। लेकिन अब यह खिलाड़ी अपने फैसले से यू टर्न ले सकते हैं। इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। जिसके लिए बेन अपनी टीम के साथ टूर्नामेंट में भारत आ सकते हैं।
वहीं 2024 के टी -20 वर्ल्ड कप में भी खिलाड़ी खेल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खेलने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से खुद को अलग कर सकते हैं।
आईपीएल में मचाते हैं धमाल
बात अगर बेन स्टोक्स की करें तो आईपीएल के इतिहास में वह कमाल के खिलाड़ी रहे हैं। टीम के लिए गेंदबाजी के साथ-साथ वह मैच फिनिश भी करते हैं।
धोनी के साथ पहले भी बेन खेल चुके हैं। सीएसटी जब बैन हुई थी। तब बेन स्टॉक धोनी के साथ राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के साथ खेले थे। इसलिए धोनी के साथ बेन की जोड़ी पहले भी आईपीएल के मैदान में दिख चुकी है। यह दोनों ही खिलाड़ी जब भी मैदान में उतरते हैं तो टीम की जीत में बड़ी भूमिका भी निभाते हैं।
Post a Comment