IND vs WI: अहम मुकाबले में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकेंगे फ्री में लाइव मैच

 


भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच मंगलवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी। दरअसल, भारत को पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला है।

दूसरे मैच में फ्लॉप रही टीम इंडिया

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच रविवार को दूसरा टी20 मैच खेला गया था जिसमें टीम इंडिया पूरी तरह से फ्लॉप रही थी। भारतीय बल्लेबाजी क्रम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था और सिर्फ 153 रनों का लक्ष्य दे पाया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 7 गेंदों के शेष रहते हुए 2 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया।

इस रोमांचक मुकाबले में निकोलस पूरन ने भारतीय गेंदबाजी क्रम की अच्छे से खबर ली। इस खिलाड़ी ने 63 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर कैरिबियाई टीम को जीत दिलाई। उम्मीद है कि तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर अच्छा प्रदर्शन करती नज़र आएगी।

कब और कहां देखें मुकाबला?

अब सवाल ये उठता है कि भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज का तीसरा और महत्वपूर्ण मुकाबला देखने के लिए दर्शकों को क्या करना होगा? गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाने वाला ये मैच शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरु होगा जिसकी पहली गेंद 8 बजे फेंकी जाएगी। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड और जियोसिनेमा पर होगी। ये दोनों ऐप प्लेस्टोर पर उपलब्ध हैं। वहीं, इस मुकाबले का लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें

टीम इंडिया : यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा।

वेस्टइंडीज़ टीम : काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय, ओशाने थॉमस, ब्रैंडन किंग, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड।

0/Post a Comment/Comments