विराट कोहली का नया हेयरकट देख भड़के फैंस! गुस्से में बोले “ये मुर्गे और गिरगिट… “

विराट कोहली ने हाल ही में अपना हेयरकट करवाया है और फैंस इस हेयरकट का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप 2023 की तैयारी में लगी हुई है। हर क्रिकेटर अपना शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा है। लेकिन फॉर्म के साथ ही सभी खिलाड़ी अपने लुक पर भी काम कर रहे हैं। फर्क बस इतना है की टीम इंडिया के खिलाड़ी इस लुक के चक्कर में गालियां खा रहे हैं।

दरअसल, विराट कोहली ने हाल ही में अपना हेयरकट करवाया है और फैंस इस हेयरकट का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है की इतने पैसे खर्च करने के बाद भी आखिर खिलाड़ी ऐसी ऊटपटाँग बाल क्यों कटवा रहे हैं।

आइए देखें विराट कोहली का नया हेयरकट और फैंस का उसपर रिएक्शन

विराट कोहली को मिलेगा हीरे जड़ा बल्ला

सूरत के एक बिजनेसमैन ने विराट कोहली को 1.04 कैरेट का हीरे जड़ा हुआ बल्ला गिफ्ट करने का फैसला किया है।सूरत का बिजनेसमैन विराट का बहुत बड़ा फैन है और सालों से लगातार विराट को फॉलो कर रहा है। हीरे जड़ित यह बल्ला कोहली को वनडे विश्व कप से पहले बिजनेसमैन द्वारा उपहार में दिया जाएगा।

एक बल्ले की कीमत कितनी है?

भारतीय क्रिकेट टीम में 15 साल पूरे करने वाले विराट कोहली से आगामी वनडे विश्व कप 2023 में भारत के लिए अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है। इस दौरे से कोहली को इस टूर्नामेंट से पहले काफी आत्मविश्वास मिलेगा। इस बल्ले को बनाने में उन्हें लगभग एक महीने का समय लगा। इस विशेष बल्ले की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है और इसका आकार 15 मिमी से 5 मिमी तक है।

जो शख्स कोहली को यह बल्ला देने जा रहा है वह सूरत का रहने वाला है और कोहली का बहुत बड़ा फैन है। इस बल्ले का निर्माण हीरा प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ और सूरत की लेक्सस सॉफ्टमैक कंपनी के निदेशक उत्पल मिस्त्री की देखरेख में किया गया है। उन्होंने इस बेहद महंगे गिफ्ट के बारे में खुलासा किया है।

0/Post a Comment/Comments