भारत ने तीसरा वनडे 200 रन से जीतकर सीरीज 2-1 से जीत लिया है। तीसरे वनडे में हार्दिक पांडया ने भारत की कप्तानी की। एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया।
इन तमाम बदलावों के बाद भी टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और जीत हासिल की। हालांकि भारतीय टीम की जीत हुई लेकिन भारतीय टीम के अंतरिम कप्तान हार्दिक पांडया ने वेस्टइंडीज बोर्ड से नाराजगी जताई। मैच के बाद हार्दिक ने वेस्टइंडीज बोर्ड से शिकायत की और पूछा कि टीमों के आने पर वेस्टइंडीज बोर्ड को क्या करना चाहिए।
हार्दिक पांडया ने वेस्टइंडीज के टीम मैनेजमेंट को लगाई फटकार
उन्होंने कहा कि, “इस मैदान पर खेलना अद्भुत है। यह दुनिया के सबसे अच्छे मैदानों में से एक है। लेकिन अगली बार जब हम वेस्ट इंडीज आएंगे तो मुझे उम्मीद है कि सब कुछ बेहतर होगा। यात्रा से लेकर बहुत सी चीजों को प्रबंधित करने तक… मुझे लगता है कि अब ‘वेस्टइंडीज क्रिकेट’ के लिए यह सब जांचने का समय आ गया है।”
उन्होंने गुस्से में कहा, ”हमें लग्जरी नहीं चाहिए, लेकिन हमारे कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखना होगा।”
वहीं कप्तान हार्दिक ने रोहित और कोहली को आराम दिए जाने की बात कहते हुए कहा, “विराट और रोहित टीम का अहम हिस्सा हैं। लेकिन उन्हें आराम देना जरूरी था ताकि ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को मौका मिले।”
तीसरे वनडे मैच की बात करें तो शुभमन गिल ने 92 गेंदों में 85 रन बनाए। उन्होंने ईशान किशन (63 गेंदों पर 77) के साथ 143 रन की साझेदारी भी की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 351 रन बनाये।
संजू सैमसन ने 41 गेंदों में 51 रन बनाकर मध्य क्रम में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया, जबकि कप्तान हार्दिक पांडया ने 52 गेंदों में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। इसका जवाब देने उतरी कैरेबियाई टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर आउट हो गई। मुकेश कुमार ने सात ओवर में 30 रन बनाये और तीन विकेट लिये।
Post a Comment