एशियन गेम्स 2023 के लिए युवा भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ को इंडियन मेंस टीम का कप्तान बनाया गया है। गायकवाड़ के अलावा राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुन्दर, यशस्वी जायसवाल, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी और शिवम दुबे जैसे युवा प्लेयर्स को भी टीम में जगह दी गई है।
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के हेड कोच होंगे। राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप की तैयारियों में बिजी रहेंगे और इसी वजह से वो इस टीम के साथ नहीं जा पाएंगे। वहीं ऋषिकेष कानितकर को वुमेंस टीम का अंतरिम हेड कोच बनाया गया है। कहा जा रहा है कि वुमेंस टीम के सपोर्ट स्टाफ का ऐलान दिंसबर तक टाल दिया गया है। वहीं रजीब दत्ता को एशियन गेम्स के लिए वुमेंस टीम का बॉलिंग कोच भी नियुक्त किया गया है। सुभादीप घोष को फील्डिंग कोच बनाया गया है।
आपको बता दें कि भारतीय मेंस टीम पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही है और टीम चाहेगी कि गोल्ड मेडल अपने नाम किया जाए। टीम के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं।
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारत की मेंस टीम इस प्रकार हैऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंड बाय : यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।
एक टिप्पणी भेजें