धोनी के भतीजे ने केएल राहुल की उड़ाई नींद, दोहरा शतक जड़ टीम इंडिया का खटखटाया दरवाजा

 


KL Rahul: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। आईपीएल 16 में एक मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए। दाहिने जांघ में आई चोट ने उन्हें न केवल आईपीएल से बाहर करवाया बल्कि इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी वह बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में अपनी सर्जरी सफलतापूर्वक करवाई। इसी बीच केएल राहुल के लिए एक बुरी ख़बर सामने आ रही है। उनकी अनुपस्थिति में एक अन्य खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में अपनी दावेदारी पेश कर दी। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि धोनी के भतीजे हैं।

केएल राहुल की मुश्किलें बढ़ी

केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 16 में लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी वाले मैच के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। मार्कस स्टोइनिस की बॉल पर RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस के कवर ड्राइव को सीमा रेखा पर रोकने के दौरान केएल की दाहिनी जांघ में चोट लगी थी। तब से लेकर अब तक केएल राहुल (KL Rahul) क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने बीते दिन अपनी सर्जरी करवाई जो कि सफल रही थी। वह अभी भी रिकवरी कर रहे हैं। देखना है वह कब तक फिट होकर मैदान पर वापसी करते हैं। इसी बीच उनकी जगह लेने आ गया टीम इंडिया का ही एक और धाकड़ क्रिकेटर।

धोनी के भतीजे की टीम इंडिया में एंट्री जल्द

केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय ये टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी बीच उनकी जगह लेने आ गया है महेंद्र सिंह धोनी का भतीजा। दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रियान पराग की। उन्होंने देओधर ट्रॉफी 5 मैचों में दो शतकों सहित 354 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 11 विकेट भी चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी टीम इंडिया में एंट्री जल्द हो सकती है। बता दें कि 21 वर्षीय इस खिलाड़ी के पिता पराग दास रेलवे की तरफ से फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। वह धोनी के साथ उसी टीम में थे। इसके अलावा दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं।

0/Post a Comment/Comments