‘अच्छी है और अभी हमें..’ भारतीय एंकर को ये बात कह बुरे फंसे बाबर आजम, सोशल मीडिया पर इंडियन फैंस ने उड़ाई धज्जियां

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) इस समय श्रीलंका में हैं, जहां वे लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हालांकि, बुधवार को उनकी टीम गॉल टाइटंस के खिलाफ 8 विकेट से मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस अहम मुकाबले में उम्मीद थी कि बाबर के बल्ले से बड़ी पारी निकलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वे 12 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने।

ख़राब बल्लेबाजी के बाद बाबर ने इंटरव्यू के दौरान भी कुछ ऐसा कह दिया, जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। आइये आपको बताते है कि आखिर पूरा माजरा क्या है और क्यों बाबर आज़म को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

एंकर को दिए जवाब के चलते ट्रोल हुए बाबर

दरअसल, मैच के दौरान भारतीय एंकर रिद्धिमा पाठक ने बाबर आज़म से एक सवाल पूछा, जिसका बाबर ने ऐसा जवाब दिया जो फैंस को रास नहीं आया। रिद्धिमा ने पूछा कि बाबर आपकी टीम के लिए आज बड़ा मैच है और उन्हें आपसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। मगर क्या हुआ? इस पर बाबर ने जवाब दिया, “कुछ नहीं। पिच अच्छी है और हमें अच्छी साझेदारी की जरूरत है।”

बाबर आज़म का यह छोटा सा जवाब फैंस को रास नहीं आ रहा है और वे बल्लेबाज की जमकर ट्रोलिंग कर रहे हैं। हालांकि, यहां गलती बाबर की भी नहीं है। उनकी अंग्रेजी थोड़ी कमजोर है और शायद वे एंकर की बात ठीक से समझ नहीं पाए या फिर अपनी बात को ठीक से नहीं समझा पाए।

LPL में कुछ ऐसा रहा बाबर का प्रदर्शन

28 साल के बाबर आज़म के लिए LPL 2023 कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 8 मैचों में 32.62 की औसत से 216 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। बाबर ने टूर्नामेंट की शुरुआत काफी जबरदस्त की थी, लेकिन आखिरी के मुकाबलों में उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरूआती चार पारियों में 7, 59, 41, 104 रन बनाए, जबकि अंतिम चार में उनके बल्ले से 24, 11, 9 और 6 रन की पारी निकली।

उनकी टीम ने भी इस सीजन काफी निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। वे 8 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीत पाए और पांच टीम को अंकतालिका में सबसे नीचे रहे।

0/Post a Comment/Comments