Babar Azam vs Virat Kohli in:ओडीआई क्रिकेट मे जब भी कोई मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाज के बारे में बात करता है तो हमेशा उसके दिमाग मे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम याद आता है। विराट कोहली ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए ओडीआई क्रिकेट मे न जाने कितने कीर्तिमान स्थापित किए है। उन्हे हमेशा से ओडीआई क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है लेकिन मौजूदा दौर मे स्थिति बदलती हुई दिखाई दे रही है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम(Babar Azam), विराट कोहली (Virat Kohli) को ओडीआई क्रिकेट मे कई मामलों मे पीछे छोड़ते जा रहे है। आइए जानते है अब बाबर आजम ने विराट कोहली को किस रिकार्ड मे पीछे छोड़ा है।
इस मामले मे विराट से आगे निकले बाबर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ओडीआई मे तीन नंबर पर बेस्ट बल्लेबाज के रूप में उभरे है। ओडीआई क्रिकेट मे जब भी तीन नंबर के बेस्ट बल्लेबाज की बात की जाती है उसमे विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे पहले आता है। विराट कोहली तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है लेकिन अब समय बदल रहा है। अगर हम 2019 वर्ल्ड कप के बाद आंकड़ों पर नजर डालें तो विराट कोहली को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इस मामले मे पीछे छोड़ा है।
2019 वर्ल्ड कप के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए जहां बाबर आजम ने 72.15 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1876 रन बनाएं है। वहीं दूसरी तरफ ओडीआई फॉर्मैट के किंग कहे जाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 48.21 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1591 रन बनाए है,जो बाबर आजम से बहुत पीछे है। इस बात को बिल्कुल नकारा नही जा सकता है की मौजूदा दौर में बाबर आजम (Babar Azam),विराट कोहली से बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है।
2019 वर्ल्ड कप से ही विराट को पीछे छोड़ रहे बाबर
2019 वर्ल्ड कप के दौरान भी बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ा था। बाबर आजम ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान 8 पारियों मे 67.71 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए थे। जबकि विराट कोहली ने 2019 वर्ल्ड कप के 9 पारियों मे 55.38 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 443 रन बनाए थे। जो बाबर आजम से एक पारी अधिक खेलने के बाद भी रनों के मामले मे पीछे रह गए, बाबर आजम (Babar Azam) 2019 वर्ल्ड कप से ही विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ते आ रहे है।
बाबर आजम का ओडीआई करियर
बाबर आजम (Babar Azam) का डेब्यू 2015 वर्ल्ड कप के बाद मई 2015 मे जिम्बॉब्वे के विरुद्ध हुआ था। बाबर आजम (Babar Azam) ने अब तक 100 ओडीआई मुकाबलें खेले है। जिनमे जाम के रन बरसाए है,बाबर आजम ने ओडीआई क्रिकेट के 98 पारियों मे बल्लेबाजी करते हुए 59.17 की औसत से 5089 रन बना लिए है। इस दौरान बाबर आजम ने 18 शतक और 26 अर्धशतक लगाए है। बाबर आजम (Babar Azam) ने ओडीआई क्रिकेट मे 51 छक्के और 458 चौके जड़े है।
Post a Comment