Team India: चीन के हांगझोउ में 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का आयोजन होने वाला है। बीसीसीआई इस साल भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम को एशियन गेम्स में भेजने जा रही है। एशियन गेम्स के लिए भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम का भी पिछले दिनों ऐलान कर दिया। पुरुष क्रिकेट टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है। वहीं महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगे। हालांकि एशियन गेम्स से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के लिए आवेदन मांगे हैं।
एशियन गेम्स में टीम इंडिया पर होंगी निगाहें
दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बीसीसीआई इसकी तैयारी को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। उसी के तहत BCCI एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम को भेज रही है। इसमें सभी की निगाहें टीम इंडिया (Team India) पर टिकी होंगी कि यह टीम बेहतर प्रदर्शन करे।
बीसीसीआई ने मांगे टीम इंडिया के कोच के आवेदन
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आयोजन चीन के हांगझू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होगा। एशियन गेम्स 2023 के लिए बीसीसीआई ने पुरुष क्रिकेट टीम के लिए बी टीम और महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करेंगे। वहीं महिला क्रिकेट टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर करेंगी। हालांकि एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के महिला क्रिकेट टीम के लिए गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के आवेदन मंगवाए हैं। यानि एशियन गेम्स से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को नए कोच मिलने वाले हैं।
Post a Comment