Asia Cup 2023 : "जरूरत पड़ने पर मैं और कोहली गेंदबाजी करेंगे" - टीम में ऑलराउंडर्स की कमी को देखते हुए रोहित शर्मा का मजेदार जवाब, देखें वीडियो

 


बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा कर दी है। आगमी वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) में भी भारतीय टीम के स्क्वाड में लगभग यही सब खिलाड़ी शामिल होंगे। 17 सदस्यीय इस टीम में जो सबसे अहम कमी सामने आई है वो ऑलराउंडर्स की कमी है। हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को छोड़कर बाकी बल्लेबाज ऐसे हैं जो गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं, जबकि जो गेंदबाज हैं वो बल्लेबाजी नहीं कर सकते।

टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाजों में से कोई भी खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं करता। वहीं, नंबर 8 के बाद टीम की बल्लेबाजी खत्म हो जाती है। एशिया कप के लिए स्क्वाड की घोषणा होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से इस परेशानी के समाधान के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह रातों-रात किसी बल्लेबाज को गेंदबाजी नहीं सिखा सकते। उनके पास जितने विकल्प हैं, उन्हीं में से काम निकालना होगा। वहीं उन्होंने आखिरी में मजाकिया अंदाज में कहा कि जरूरत पड़ने पर वो और विराट कोहली गेंदबाजी करेंगे।

वहीं, इस दौरान रोहित के साथ मौजूद बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि हमने उन्हें मना लिया है। बीसीसीआई ने इस वाकये का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

उम्मीद है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड कप में थोड़ी गेंदबाजी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। रोहित ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं और वह आईपीएल में हैट्रिक भी ले चुके हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय करियर में 11 विकेट लिए हैं। वहीं, विराट कोहली मध्यम गति के गेंदबाज हैं और उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 8 विकेट झटके हैं।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की बात करें तो केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की इंजरी के बाद लम्बे समय बाद वापसी हुई, जबकि युजवेंद्र चहल जगह बनाने में नाकाम रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के तौर में स्क्वाड का हिस्सा बना गया है।

0/Post a Comment/Comments