Asia Cup: अब से बस कुछ ही दिनों के बाद एशिया कप 2023 (Asia का आगाज होने वाला है। एशिया कप में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस साल का एशिया कप यदि फॉर्मेट में खेला जाना है,जो अक्टूबर और नवंबर महीने में भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर भी बहुत अहम् साबित होने वाला है। आज हम 5 ऐसे गेंदबाज़ों के बारे में चर्चा करेंगे,जिनके नाम एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज है। लिस्ट में शामिल पांचों गेंदबाज़ों में कोई भारतीय गेंदबाज़ शामिल नहीं है।
लसिथ मलिंगा
एशिया कप (Asia Cup) में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है,लसिथ मलिंगा अपने समय के बेस्ट गेंदबाज़ों में से एक थे। लसिथ मलिंगा ने एशिया कप में खेलते हुए 15 मुकाबलों में कुल 33 विकेट हासिल किये है,जो एशिया कप के इतिहास में किसी भी गेंदबाज़ द्वारा लिया गया सबसे ज्यादा विकेट है। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.70 रही है और उनका औसत 18.84 की है,मलिंगा ने एशिया कप में गेंदबाज़ी करते हुए कुल 3 बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए है। 34 रन देकर 5 विकेट लेना मलिंगा का एशिया कप में बेस्ट परफॉरमेंस है। लसिथ मलिंगा के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज़ मुंह की खाते थे।
मुथैया मुरलीधरन
एशिया कप (Asia Cup) के इतिहास मे दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज महान श्रीलंकाई स्पिनर मुठिया मुरलीधरन है। मुरलीधरन ने एशिया कप में 24 मैचों में 30 विकेट हासिल किये है। मुथैया मुरलीधरन की एशिया कप में गेंदबाज़ी करते हुए इकॉनमी रेट 3.75 की रही है जबकि उनकी औसत 28.83 की है,वहीँ 31 रन देकर ५ विकेट चटकना इनका बेस्ट परफॉरमेंस है। मुथैया मुरलीधरन ने एशिया कप में एक बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए है। मुथैया मुरलीधरन भले ही एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर पर हो परन्तु वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ है।
अजंता मेंडिस
एशिया कप (Asia Cup) में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज़ अजंता मेंडिस भी श्रीलंकाई है। अजंता मेंडिस ने एशिया कप में खेले गए मात्र 8 मुकाबलों में ही 26 विकेट हासिल किये है। अजंता मेंडिस का एशिया कप में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। एशिया कप में उनकी गेंदबाज़ी औसत 10.42 की है,जबकि उनका इकॉनमी रेट 3.98 की है। इस दौरान मेंडिस ने 2 बार एक पारी में 5 विकेट लेने में सफल हुए है,जबकि 2 बार ही एक पारी में 4 विकेट चटकाए है। 13 रन देकर 6 विकेट लेना एशिया कप में अजंता मेंडिस का बेस्ट परफॉरमेंस है। अजंता मेंडिस की जादुई स्पिन के आगे खेल पाना किसी भी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं होता था। मेंडिस बहुत जल्द ही किसी भी बल्लेबाज़ को अपने स्पिन के चंगुल में फंसकर उनका विकेट चटका देते थे।
सईद अजमल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर सईद अजमल एशिया कप में सब से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज़ है। सईद अजमल ने एशिया कप (Asia Cup) के 12 मैचों में कुल 25 विकेट हासिल किये है। एशिया कप में सईद अजमल की गेंदबाज़ी औसत 19.40 की है,वही उनकी इकॉनमी रेट 4.21 है जिससे साफ़ पता चलता है की सईद अजमल ने कितनी अनुशासित गेंदबाज़ी की हुई है। 26 रन देकर 3 विकेट हासिल करना सईद अजमल का बेस्ट प्रदर्शन है। एक समय में सईद अजमल की गेंदबाज़ी के सामने खेलना भी बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती था। सईद अजमल बहुत ही आसानी से किसी भी बल्लेबाज़ का जल्दी विकेट हासिल करने में माहिर थे।
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन एशिया कप में पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है। उन्होंने एशिया कप (Asia Cup) में खेले गए अपने 18 मैचों में कुल 24 विकेट हासिल किये है। शाकिब अल हसन की इकॉनमी रेट 5.05 की रही है जबकि उनकी गेंदबाज़ी औसत 30.41 की रही है। 42 रन देकर 4 विकेट लेना एशिया कप में शाकिब का बेस्ट परफॉरमेंस है। शाकिब अल हसन अपने हरफनमौला प्रदर्शन से विरोधी टीम के लिए हमेशा से मुश्किलें पैदा करते है,खासतौर से एक गेंदबाज़ के रूप में शाकिब अल हसन अत्यधिक प्रभावशाली है।
Post a Comment