4 खिलाड़ी जो टीम इंडिया को छोड़ विदेश में खेलते आएंगे नज़र, लिस्ट में इस तेज गेंदबाज का नाम भी शामिल

 


परिवर्तन के दौर से गुजर रही टीम इंडिया (Team India) में आए दिन कई बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हर मैच में ऐसा लग रहा है कि कोई दूसरी ही प्लेइंग इलेवन आकर के मैदान पर खेलने लगी है। इस बीच ही भारतीय टीम (Team India) के कुछ निराशाजनक खिलाड़ी भी देश छोड़ने पर मजबूर हो चुके हैं और विदेशों में जाकर अपने लिए एक नया मंच तैयार करने का प्रयास करने लगे हैं। आज हम उन्हीं में से केवल पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जो विदेश में जाकर अपना हुनर दिखाने वाले हैं। टीम इंडिया (Team India) के 4 खिलाड़ियों की लिस्ट में वर्तमान के भी कुछ तेज गेंदबाजों का नाम भी शामिल है।

04.) दिनेश कार्तिक

आपको बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी से भी पहले भारतीय टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आज तक अपनी अच्छी किस्मत के लिए भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपनी फूटी किस्मत को चमकाने के लिए फिर रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया (Team India) में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिले। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने संघर्ष नहीं छोड़ा और जब भी मौका मिला, उन्होंने अपने आप को साबित करने का प्रयास किया। लेकिन, इसके बावजूद बीसीसीआई हमेशा उन्हें इग्नोर करती रही। अब आलम यह है कि वह बहुत जल्द विदेशी क्रिकेट लीग में अपना नाम देने वाले हैं।

03.) उमेश यादव

भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) की प्रतिभा किसी से छिपी हुई नहीं है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए जो किया है, वह शायद ही कोई गेंदबाज कर पाएगा। अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने 57 मैचों में 170 विकेट लिए हैं। साथ ही 75 वनडे मैचों में 106 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके बावजूद भी बीसीसीआई द्वारा बार-बार बाहर किए जाने पर उमेश यादव भी विदेश में जाकर क्रिकेट खेलने को मजबूर हो चुके हैं, इसका ऐलान वे जल्दी करने वाले हैं। हालाँकि इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया और इंटरनेट पर उनका नाम ट्रेंड करने लगा है।

02.) शिखर धवन

भारतीय टीम के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। टीम इंडिया (Team India) ने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में भारत ने एक भी मैच नहीं हारा था, यह वही टूर्नामेंट है जब शिखर धवन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। हर मैच में विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले शिखर धवन भारत के तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक लेजेंड रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई द्वारा हर बार उनका तिरस्कार करने पर वह भी अब भारत छोड़ने को तैयार हैं। वह जल्द ही विदेश जाकर दूसरी लिगों में हिस्सा लेने वाले हैं।

01.) चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टेस्ट टीम के स्टार प्लेयर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी कुछ समय बाद विदेश में जाकर उनके लिए क्रिकेट खेलने वाले हैं और भारतीय क्रिकेट से सन्यास का भी ऐलान वह जल्दी कर देंगे। इसको लेकर उन्होंने आधिकारिक तौर पर तो कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया है और वनडे और टी20 में तो उन्हें कब का ड्रॉप कर दिया था। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा के पास सन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। हालांकि वह इंग्लैंड में चल रहे काउंटी क्रिकेट में बहुत कमाल का प्रदर्शन करते हैं और वहां एक टीम के लिए कप्तानी भी कर रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड उनके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

0/Post a Comment/Comments