Cricketers : क्रिकेट खेल को जेन्टलमैन गेम कहा जाता है,इसके बावजूद भी हमने कई बार क्रिकेटरों (Cricketers) को फील्ड पर एक-दूसरे से भिड़ते हुए,अंपायर का अपमान करते हुए देखा है। बहुत सारे क्रिकेटरों (Cricketers) का क्रिकेट मैच के दौरान विवादों से नाता रहा है। कई क्रिकेटर्स (Cricketers) तो दर्शकों तक से भी भीड़ जाते है और कुछ खिलड़ियों का तो ड्रेसिंग रूम में भी मारपीट का मामला सामने आया है लेकिन आज हम कुछ ऐसे क्रिकेटर के बारें में जानेंगे,जिनकी पत्नियाँ शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी।
इन खिलाड़ियों की लिस्ट में एक भारतीय क्रिकेटर भी शामिल है,इस बात के लिए इन्हे भी कई बार आलोचनाओं का शिकार होना ब ही पड़ा। आइए जानते है उन खिलाड़ियों की बारें में जिनकी पत्नियाँ शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थी।
1. हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान और मौजूदा समय में टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों मे शुमार हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) उन क्रिकेटरों (Cricketers) की सूची में शामिल है। जिनकी पत्नियाँ शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी। हार्दिक पंड्या ने 1 जनवरी 2020 को नताशा स्टेनकोविक से सगाई की थी। जिसके बाद इन्होंने 31 मई 2020 को नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी। भारतीय क्रिकेटर (Cricketers) हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक ने कोर्ट मैरिज की थी इनकी शादी बड़ी जल्दबाजी मे हुई थी।
हार्दिक पंड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया भी था की उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक माँ बनने वाली है। शादी से पहले ही नताशा के प्रेग्नेंट होने पर लोगों नें सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या को खूब ट्रोल किया था। शादी के बाद जुलाई 2020 मे नताशा स्टेनकोविक ने एक बेटे को जन्म दिया। जिसका नाम हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने अगस्त्य रखा है। हार्दिक पंड्या आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बच्चे की खेलने की तस्वीरें साझा करते रहते है।
2.किरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज क्रिकेटर (Cricketers) किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) भी उन्ही क्रिकेटरों (Cricketers) की लिस्ट में शामिल है,जिनकी पत्नियाँ शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी। किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपनी पत्नी जेना (Jenna) को 7 वर्षों तक डेट किया,उसके बाद 2012 में शादी की थी। किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और जेना (Jenna) का बेटा जिसका नाम दोनों ने केडेन पोलार्ड रखा है।
किरोन पोलार्ड के बेटे का जन्म उनकी शादी से पहले ही हो गया था। किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की पत्नी जेना (Jenna) एक बिजनेस वुमन है,जो त्रिनिदाद में केजे स्पोर्ट्स तथा एक्सेसरीज़ लिमिटेड ( KJ sports and Accessories Ltd) का संचालन करती है।
3. जो रूट
इंग्लैंड (England) के दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा समय के टेस्ट क्रिकेट में लिजेंडरी क्रिकेटर जो रूट (Joe Root) भी उन क्रिकेटरों (Cricketers) की सूची मे शामिल है। जो रूट (Joe Root)अपनी गर्लफ्रेंड कैरी कॉटरेल (Carrie Cotterell) के साथ लंबे समय से रिलेशन में रहे। उन्होंने 2016 में उनके साथ सगाई की थी, हालांकि जो रूट (Joe Root)और कैरी कॉटरेल (Carrie Cotterell) के पहले बेटे अल्फ्रेड विलियम ने उनकी शादी से पहले ही जन्म ले लिया।
उनके पहले बेटे का जन्म 2017 में हुआ था जबकि उनकी शादी 2018 में हुई थी। वहीं दोनों के दूसरे बेटे ने 8 जुलाई 2020 में जन्म लिया,जो रूट (Joe Root) भी शादी से पहले पापा बनने वाले खिलाड़ी है। जो रूट मौजूदा समय के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है।
Post a Comment