जब वह क्रीज पर खड़े होते हैं, तो सामने वाली टीम एक बार भी यह नहीं सोचती है कि उनकी जीत निश्चित हो गई है। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह कौन लेगा। यह सवाल अक्सर पूछा जाता है तो आईए जानते हैं वह कौन सा खिलाड़ी होगा, जो किंग तीन की पोजीशन को कवर कर सकता है:-
03.) साई सुदर्शन
आपको बताता चले कि हमारे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) का आता है। 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है। लेकिन, जिस तरीके का उनका प्रदर्शन रहा है। वह देखकर उनको टीम में शामिल करने की मांग आईपीएल 2023 से ही उठ रही है। उन्होंने सीजन के फाइनल मैच में 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। उन्होंने 2022 के आईपीएल सीजन में गुजरात के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद से वह 13 मैच खेल चुके हैं और इन 13 मैचों में उन्होंने 507 रन बनाए हैं।
02.) श्रेयस अय्यर
विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नंबर तीन पर आने के लिए एक ओर बेस्ट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं। जिन्होंने भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में कई बार बढ़िया बल्लेबाजी भी की है। उनकी काबिलियत किसी से छिपी नहीं है, उन्होंने 10 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में 666 रन बनाए हैं। वहीं 42 वनडे मैचों में 1631 रन बनाए हैं। इसके साथ-साथ 49 टी-20 मुकाबलों में भी उनके नाम 1043 रन हैं। यह रिकॉर्ड विराट कोहली की जगह की भरपाई करने के लिए काफी है।
01.) तिलक वर्मा
विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम के लिए और भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वह अद्भुत है और यथार्थ सत्य भी है। जिसको कोई झुकला नहीं सकता है। विराट कोहली के कई ऐसे रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जिन्हें भविष्य में कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं सकता है। ऐसे में उनकी जगह लेने वाला कोई खिलाड़ी उन्हीं की तरह रन बरसाने वाला हो तो ही टीम के लिए उचित है। इसी कारण हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर नाम 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) का है।
जिन्होंने अपनी डेब्यू सीरीज में बहुत आकर्षक प्रदर्शन किया है और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पांच T20 मुकाबले में उन्होंने मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए भी 173 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 140 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड बहुत बढ़िया रहा है, यही कारण है कि तिलक वर्मा नंबर तीन की पोजीशन के लिए सबसे बेस्ट है।
Post a Comment