World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारतीय सरजमीं पर अक्टूबर – नवंबर माह में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के नाम तय हो चुके हैं। आईसीसी द्वारा पूरे कार्यक्रम का ऐलान भी किया जा चुका है। ऐसे में सभी टीमें ख़िताब जीतने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं।
वहीं, टीम इंडिया को मेजबान होने के नाते वर्ल्ड कप (World Cup 2023) जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मगर नीली जर्सी वाली टीम में कुछ ऐसी खामियां हैं, जिनके चलते उनके लिए ट्रॉफी जीतने की राह बेहद मुश्किल नजर आ रही है। बहरहाल आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जो वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे, तो भगवान भी भारत की हार को नहीं टाल पाएंगे।
1. श्रेयस अय्यर –
टीम इंडिया का मध्यक्रम बेहद कमजोर नजर आ रहा है और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस कमी तो पूरा कर सकते हैं। वे भारत के लिए पिछले कुछ समय से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने पिछले लगभग 5 वर्षों में कई खिलाड़ियों को नंबर 4 पर मौका दिया और अय्यर ने अपने प्रदर्शन से इस जिम्मेदारी के लिए अपनी प्रबल दावेदारी पेश की है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 42 वनडे मुकाबलों में 46.60 की औसत से 1631 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 14 अर्धशतक निकले। हालांकि, अय्यर पिछले लम्बे समाय से अपनी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के आखिर में शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के साथ ही वे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो यह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।
2. शिखर धवन –
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी अनुभव है। उन्होंने 2013 से 2019 तक वनडे क्रिकेट में लगातर भारत के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। हालांकि, इसके बाद इन्हे मुख्य टीम इंडिया से बाहर रखा जाने लगा। भले ही पिछली कुछ पारियां उनके अच्छी नहीं गई हैं, लेकिन धवन अपने अनुभव की सहायता से आसानी से बड़ी पारियां खेल सकते हैं। इसलिए अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 जीतना है, तो चयनकर्ताओं को शिखर धवन को स्क्वाड में शामिल करना ही होगा।
धवन ने अभी तक नीली जर्सी वाली टीम का 167 वनडे मुकाबलों में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से 17 शतक और 39 अर्धशतक भी निकले हैं।
3. भुवनेश्वर कुमार –
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वर्ल्ड कप की संभावित प्लेइंग इलेवन से बाहर नजर आ रहे हैं। उन्हें पिछले कुछ समय से भारत के लिए वाइट बॉल क्रिकेट की टीम में शामिल नहीं किया जा रहा, जिससे पता चलता है कि वे चयनकर्ताओं की वर्ल्ड कप 2023 की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं।
अगर भुवी वर्ल्ड कप नहीं खेलते हैं, तो यह भारतीय टीम और फैंस के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। वे अपनी स्विंग होती गेंदों से विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में वे पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ कारगर साबित हो सकते हैं। 33 साल के भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक 121 वनडे इंटरनेशनल में 141 विकेट झटके हैं।
Post a Comment