विराट कोहली और शिखर धवन को पछाड़ टी20 के बादशाह बने सूर्यकुमार यादव, इस खास रिकॉर्ड को किया अपने नाम

 


बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के तीसरे मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 159/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसे नीली जर्सी वाली टीम ने 17.5 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे, जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने खास उपलब्धि अपने नाम कर ली हैं।

सूर्यकुमार यादव ने शिखर धवन को छोड़ा पीछे

सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 आई में 44 गेंदों पर 10 चौकों और 4 शानदार छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। भले ही वे अपने शतक से चुक गए, लेकिन आउट होने से पहले वे टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर चुके थे। अपनी इस पारी की बदौलत यादव ने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम किया। वे शिखर धवन को पीछे छोड़ भारत के लिए सर्वाधिक टी20 आई रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

धवन ने 68 टी20 आई मुकाबलों में 1759 रन बनाए हैं, जबकि यादव ने 51 टी20 आई मैचों में ही उन्हें पीछे छोड़ते हुए 1780 रन बना लिए हैं। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 3 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं।

सबसे तेज 100 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी भी बने सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव 2021 में टी20 आई प्रारूप में डेब्यू करने के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाते आए हैं। वे अब टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे तेज 100 छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

आपको बता दें कि हिटमैन ने 92 मैचों में छक्कों का शतक पूरा किया था, जबकि विराट को यह मुकाम हासिल करने के लिए 104 पारियों का इंतजार करना पड़ा। वहीं, सूर्यकुमार ने महज 51 पारियों में यह कारनामा करके दिखाया है।

0/Post a Comment/Comments