वनडे विश्व कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर के महीने में होगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की मेजबानी करती नज़र आएगी। आईसीसी की तरफ से इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो चुका है जिसका पहला मुकाबला 5 अक्टबूर को खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा। उम्मीद है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाते हुए इस बार खिताब को अपने नाम करने में कामयाब होगी।
आईसीसी ने जारी की डेड लाइन
बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। आईसीसी ने भी इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की डेडलाइन जारी कर दी गई है। आईसीसी की तरफ से 28 सितंबर की तारीख तय की गई है जिससे पहले सभी क्रिकेट बोर्ड को वनडे विश्व कप के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान करना होगा। ऐसे में जल्द ही टीमों की घोषणा हो सकती है।
31 अगस्त से शुरु होगा एशिया कप
मालूम हो कि वनडे विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया एशिया कप में खेलती नज़र आएगी। आगामी विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से ये टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए मददगार साबित होगा। माना जा रहा है कि एशिया कप के लिए सेलेक्ट किया जाने वाला स्क्वॉड कुछ बदलावों के साथ वनडे विश्व कप 2023 में भी खेलता नज़र आएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत इसी महीने की अंतिम तारीख को होगी जिसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रुप से करेंगे। एशिया कप में कुल 6 टीमें शामिल होंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है।
वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद (तारीख में बदलाव की उम्मीद)
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर, 11 नवंबर, बेंगलुरु
वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर) विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।
Post a Comment