पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन दुनियाभर में मौजूद है। फैंस अपने पसंदीदा विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए मैदान तक खींचे चले आते हैं। हालांकि कोहली की यह फैन फॉलोइंग यहां तक ही सीमित नहीं है। सोशल मीडिया पर भी कोहली को फॉलो करने वाले फैंस की संख्या करोड़ों में हैं।
अकेले इंस्टाग्राम की बात करें तो विराट कोहली के करीब 256 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जिसके चलते विराट कोहली एक विज्ञापन के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं। इस बीच हॉपर एचक्यू ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें इंस्टाग्राम पर प्रति पोस्ट सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोगों में सभी को चौंकाते हुए विराट कोहली टॉप 20 में जगह बनाने में कामयाब रहें। वहीं इस लिस्ट में जगह बनाने वाले वह इकलौते भारतीय भी बने।
इंस्टाग्राम से पैसा कमाने वाले टॉप हस्तियों में विराट कोहली इकलौते भारतीय
हॉपर एचक्यू की जारी लिस्ट में फुटबॉल के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे टॉप पर हैं। रोनाल्डो हर पोस्ट से 3.23 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाते हैं। उनके बाद लियोनेल मेसी का नाम आता है। मेसी प्रत्येक पोस्ट से 2.56 मिलियन अमरीकी डालर कमाते हैं। वहीं लिस्ट में जगह पाने वाले एकमात्र भारतीय विराट कोहली प्रत्येक पोस्ट से 1.38 मिलियन अमरीकी डालर की कमाई के साथ लिस्ट में 14वें नंबर पर आते हैं। भारतीय रुपयों में विराट की प्रत्येक पोस्ट से कमाई करीब 11.45 करोड़ रुपये होती है।
कोहली के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में दिखे। इस सीरीज में कोहली ने अपने करियर का 500वां अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला भी खेला और इसमें शतक जड़ा। हालांकि अच्छे फॉर्म ने नजर आए विराट कोहली को दूसरे टेस्ट मुकाबले में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
इसके बाद वनडे सीरीज में भी टीम मैनेजमेंट ने कोहली को बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजकर दूसरे खिलाड़ियों को हाथ खोलने का मौका दिया। आगामी एशिया कप से पहले फिलहाल कोहली अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। बता दें कि 2 सितंबर को एशिया कप में भारत-पाक मुकाबला कैंडी में खेला जाएगा।
Post a Comment