VIDEO: जो रूट ने किया ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के साथ खिलवाड़, 150 की रफ्तार वाली गेंद पर लगाया हैरतअंगेज छक्का, वीडियो वायरल

 


Joe Root: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला टेस्ट मैच बर्मिघंम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी। जो रूट (Joe Root) ने शानदार शतक जड़ा। जवाब में कंगारुओं ने उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक की बदौलत 386 रन बनाए। दिन के चौथे दिन का खेल चल रहा है। इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में खेल रही है। इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 150 से ज्यादा की हो चुकी है। जो रूट (Joe Root) ने पहली पारी के फॉर्म को बरकरार रखा और दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक बार फिर कंगारू गेंदबाजों को अपनी रिवर्स अंदाज दिखाया।

इंग्लैंड को पहली पारी में मिली थी बढ़त

इंग्लैंड के एजबेस्टन के मैदान पर कल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत हुई। पहले टेस्ट में टॉस जीता था इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 393 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में कंगारुओं ने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के शानदार शतक की बदौलत 386 रन बनाए। इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर सात रनों की बढ़त मिली। उस्मान ख्वाजा 141 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 14 चौके और तीन शानदार छक्के लगाए। उनका विकेट ओली रोबिनसन ने चटकाया।

जो रूट का फिर दिखा रिवर्स अंदाज

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में “बैजबॉल” क्रिकेट का नमूना पेश किया। तमाम बल्लेबाजों ने शुरु से ही आक्रामक रवैया अपनाया और ताबड़तोड़ तरीके से रन बटोरे। चोटी के तीन बल्लेबाजों के बाद बारी आई चौथे नंबर के खिलाड़ी जो रूट की। दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा। जवाब में कंगारुओं ने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के शानदार शतक की बदौलत 386 रन बनाए।

दिन के चौथे दिन का खेल चल रहा है। इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में खेल रही है। इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 150 से ज्यादा की हो चुकी है। जो रूट (Joe Root) ने पहली पारी के फॉर्म को बरकरार रखा और दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने एक बार फिर कंगारू गेंदबाजों को अपनी रिवर्स अंदाज दिखाया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो:

0/Post a Comment/Comments