विराट कोहली के जिम का वीडियो डाला तो फैंस ने पकड़ ली एक गलती, बना दिए मजेदार MEMES

 


हाल ही में इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में विराट कोहली के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया। हालांकि इस साल के आईपीलएल में शानदार फॉर्म ने दिखे कोहली ने 14 मुकाबलों में 53.25 की औसत से 14 मुकाबलों में 639 रन बनाए थे। इस बीच इंग्लैंड से लौटे कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।जो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। फैंस ने वीडियों पर कई जबरदस्त रिएक्शन दिए है।

जिम में पसीना बहाते कोहली का वीडियो वायरल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली 209 रनों की करारी हार के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है। अब एक महीने के आराम के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। जहां भारतीय टीम को 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। आगामी वनडे वर्ल्ड कप के तैयारी के लिहाज से टीम के लिए यह दौरा काफी अहम है। इस बीच वेस्टइंडीज दौरे से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली तैयारी में कोई कसर नहीं रखना चाहते।

कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली जिम में जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोहली का यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। कोहली को इस कदर मेहनत करते देख वायरल वीडियो पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं। फैंस का मानना हैं कि कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दोनों पारियों में कोहली को शुरुआत मिलने के बावजूद वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे थे। अब देखना दिलचस्प होगा की वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं।

यहां देखिए वायरल वीडियो

वेस्टइंडीज दौरे पर युवाओ को मिल सकता हैं मौका

12 जुलाई से शुरु हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिनों में हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेले जाने वाले पांचों टी-20 मुकाबलों के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह के साथ ऋतुराज गायकवाड को भी मौका दिया जा सकता है।

वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

रिएक्शन

0/Post a Comment/Comments