भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक स्पिन गेंदबाज आए, लेकिन उन सब में ही सबसे बेस्ट का यदि नाम लिया जाए तो आर अश्विन (R Ashwin) का हर श्रेणी में कहीं न कहीं आएगा ही। उनकी प्रतिभा किसी भी क्रिकेट फैन से छिपी हुई नहीं है। आर अश्विन (R Ashwin) ने केवल अपने ही दम पर न जाने भारत को कितने मैच जीताए हैं और अभी भी टीम के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं। लेकिन, हर क्रिकेटर की एक उम्र होती है, जब उसे क्रिकेट को अलविदा कहना ही पड़ता है। अब आर अश्विन के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के बारे में चर्चा तेज होने लगी है।
जय शाह को मिला आर अश्विन का रिप्लेसमेंट
आपको बताते चलें कि हर क्रिकेटर को एक समय आने पर क्रिकेट को अलविदा कहना ही पड़ता है, मगर अक्सर आर अश्विन (R Ashwin) जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के संन्यास के समय ये सवाल उठता है कि टीम में उनकी जगह लेगा कौन? तो इस बार इस सवाल के जवाब को बीसीसीआई सचिव जय शाह बेहद ही आसान बनाने वाले हैं। क्योंकि उनके करीबी दोस्त वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर इन दिनों अपनी गेंदबाजी से बहुत सुर्खियां बटोर रहे हैं।
हो सकता है कि मयंक डागर (Mayank Dagar) को बीसीसीआई आर अश्विन (R Ashwin) के रिप्लेसमेंट स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल करे। इस मामले में फैंस का भी यही मानना है कि मयंक डागर टीम इंडिया में आर अश्विन की जगह ले सकते हैं। क्योंकि वह गेंद को वर्ल्ड नंबर वन स्पिनर आर अश्विन की तरह ही स्पिन कराने की ताकत रखते हैं। उनके नाम घरेलू क्रिकेट में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड भी हैं।
घरेलू क्रिकेट में मयंक डागर का प्रदर्शन
गौरतलब है कि मयंक डागर (Mayank Dagar) एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अब तक कुल 34 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं, इस दौरान मयंक डागर ने गेंदबाजी करते हुए 58 पारियों में 3.09 की इकॉनमी रेट से बॉलिंग की है और इस दौरान 97 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं उन्होंने अपने करियर में कुल 46 लिस्ट-ए के मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5.10 की इकॉनमी से कुल 51 विकेट लिए हैं। मयंक डागर ने फर्स्ट क्लास में बल्लेबाजी करते हुए भी 34 मैचों की 47 पारियों में कुल 801 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने फर्स्ट क्लास में 4 अर्धशतक लगाए हैं। बल्लेबाज़ी के दौरान मयंक डागर ने लिस्ट-ए क्रिकेट के अपने 46 मैचों की 34 पारियों में कुल 393 रन बनाए हैं।
एक टिप्पणी भेजें