ऋषभ पंत: भारत के पास इस साल 2 अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका था, जिसमें से टीम ने एक मौका गंवा दिया है। हाल ही में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से 209 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही उनका WTC ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मिसिंग थे। जैसे जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत। इन दमदार खिलाड़ियों के बाहर रहने की वजह से टीम थोड़ी कमजोर नजर आई, जिसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा।
अब टीम की निगाहें इस साल भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है। इस मार्की टूर्नामेंट से पहले एशियाई टीमों के बीच वर्ल्ड कप की प्रैक्टिस के लिए हर बार की तरह एशिया कप खेला जाएगा। भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतना बेहद ही अहम होगा क्योंकि टीम इंडिया ही इस टूर्नामेंट की मेजबान है। ऐसे में अगर भारत मुकाबले में हार जाता है तो यह बेहद ही शर्मनाक बात होगी।
टीम इंडिया को खिलाड़ियों की वापसी की बेहद जरूरत
इसलिए टीम इंडिया चाहेगी की उनकी प्लेइंग इलेवन बेहद ही मजबूत हो। हाल ही में केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को लेकर संकेत मिले हैं की वह एशिया कप 2023 के आयोजन से पहले टीम इंडिया में रिकवर करके वापसी करने वाले हैं। यह टीम और भारतीय फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
इस बीच एक और खिलाड़ी के वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, कार एक्सीडेंट में घायल होने वाले ऋषभ पंत NCA में सर्जरी के बाद रिकवर कर रहे हैं। कुछ घंटे पहले ही उन्होंने एक स्टोरी डाली है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है। तस्वीर में ऋषभ पंत हाथ में लाठी लिए चलने की कोशिश कर रहे हैं। इस तस्वीर को देखते ही फैंस यह बोल रहे हैं कि ऋषभ पंत जसप्रीत बुमराह से भी पहले वापसी कर लेंगे।
वहीं, कुछ फैंस ने यह कहा कि ऋषभ पंत का चेहरा और उनके आव-भाव देखकर यह तो नहीं लगता की वह जल्द वापसी कर पाएंगे।
आइए देखें ऋषभ पंत की तस्वीर और फैंस के रिएक्शन
एक टिप्पणी भेजें