आईसीसी का सबसे बड़ा ईवेंट यानि की एकदिवसीय विश्व कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का आयोजन इस बार भारत में ही होने वाला है। लेकिन, भारत से कोसों दूर जिम्बाब्वे में विश्व कप के लिए क्वालीफायर मैच खेले जाने हैं, जिनकी शुरुआत 18 जून से होने वाली है। जहाँ 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिनमें से केवल 2 ही टीम आगे क्वालीफायर करने वाली हैं। कल यानि 15 जून 2023 को श्रीलंका और यूएसए के बीच वर्म अप मैच खेला गया था, जिसमें श्रीलंका के कुशाल मेंडिस (Kusal Mendis) ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सबको मुरीद कर दिया।
कुशाल मेंडिस के तूफान में उड़े अमरीकी गेंदबाज
आपको बताते चलें कि कल के इस मैच में कुशाल मेंडिस (Kusal Mendis) ने श्रीलंका टीम के लिए बेहद ही आकर्षक बल्लेबाजी की थी। उन्होंने मैच में शानदार शतक के साथ 105 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। कुशाल मेंडिस (Kusal Mendis) ने इसके लिए केवल 91 ही गेंदों का सामना किया और लगभग 115 के स्ट्राइक रेट से संयुक्त राज्य अमेरिका के गेंदबाजों के रन भी कूटे।
अपनी इस पारी में कुशाल मेंडिस (Kusal Mendis) ने 7 शानदार चौके और 6 आतिशी छक्के भी जड़े थे, यानि कि 105 रनों में से 64 रन तो केवल बॉउन्ड्री के निकाले। कुशाल मेंडिस (Kusal Mendis) श्रीलंकाई टीम के एक कुशल प्लेयर हैं। 28 साल के इस क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को बहुत ही प्रभावित किया है। अपने बल्ले के दम उन्होंने टीम को कई कड़े मैचों में जीत भी दिलाई है।
मैच का हाल
गौरतलब है कि श्रीलंका और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेले गए इस मैच में यूएसए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 2 शतकीय पारी के चलते बोर्ड पर 392 रन खड़े कर दिए। इतने बड़े टारगेट का पीछा करते हुए अमेरिका की टीम के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए, वहीं टीम मात्र 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर से इस मैच में मथीशा पथिराना ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 अमरीकी बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं इस मैच में शानदार जीत हासिल कर लंका के खिलाड़ियों का अलग ही आत्मविश्वास बढ़ेगा।
एक टिप्पणी भेजें