भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 7 से 11 जून के बीच ओवल के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। हाल ही में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए जिस वजह से वो WTC फाइनल से बाहर हो गए हैं उनकी जगह बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को भारत की टीम में जगह मिली है। अब इसी बीच ईशान किशन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान किशन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं।
फाइनल में एडम गिलक्रिस्ट जैसा रोल निभा सकते हैं ईशान किशन
ईशान किशन के कोच उत्तम मजूमदार का मानना है कि ईशान किशन बिल्कुल उसी तरह का रोल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में निभा सकते हैं जैसा एक जमाने में ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम गिलक्रिस्ट निभाते थे। वह नंबर 5-6 पर टेस्ट मैच में आकर धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते थे और इशान किशन भी कुछ ऐसा ही कर सकते हैं। उम्मीद है उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें