
वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगी ये दो टीमें
उन्होंने बताया है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी और हम भारत को 385 रन से हराएंगे. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 450/2 का स्कोर बनाएगी और भारत को 65 रनों पर ही ऑल आउट कर देगी.
आपको बता दें कि पिछली बार साल 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं. उस वक्त टीम इंडिया की कमान सौरव गांगुली के हाथों में थी, जिस समय ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
पांच बार की चैंपियन है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है. साल 1987, 1999, 2003, 2007, और 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप का खिताब जीता है और इस बार भी वह वर्ल्ड चैंपियन बनने की सबसे बड़ी दावेदार माने जा रही हैं.
जब 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हुईं थीं, उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 360 रनों का लक्ष्य भारत को दिया था और टीम इंडिया 234 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
Post a Comment