Ms Dhoni : आईपीएल सीजन 16 में आज बुधवार को दो मैच खेला जाना वाला है जिसके पहले मुकाबले में लखनऊ के होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जिएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है । मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बड़ा विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे है । उनका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे महेंद्र सिंह धोनी कैमरामैन के साथ छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहे है ।VIDEO: एमएस धोनी ने कैमरेमैन के साथ दिखाई दादागिरी, मजाकिया अंदाज में कैमरे पर फेंकी अपनी टी शर्ट, वायरल हुआ रिएक्शन
बारिश के कारण ढेरी से शुरू हुआ मैच
लखनऊ सुपर जिएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेले जा रहे मैच में बारिश के कारण मैच बहुत ज्यादा देरी से चालू हुआ । जी हां पूरे नॉर्थ इंडिया में इस समय बारिश का मौसम बना हुआ है जिसका प्रभाव आज खेले जा रहे लखनऊ और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में भी देखने को मिला । चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । चेन्नई ने जहां अपने टीम में एक बदलाव किया वहीं लखनऊ ने तीन नही खिलाड़ियों को टीम में जगह दिया ।
मैच से पहले Ms Dhoni ने किया कैमरामैन से खिलवाड़
मैच के पहले जब चेन्नई सुपर किंग्स की बस मैदान पर पहुंची तो शुरू से कैमरामैन उनका इंतजार में खड़ा हुआ था । इसी बीच जब महेंद्र सिंह धोनी कैमरामैन के सामने आए तो उन्होंने उनके कैमरा का ऊपर तोहलिया फेंक दिया और बाद में हंसते हुए तोलिया को उठाया और वो चल गए । महेंद्र सिंह धोनी का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग तरह तरह के अपनी प्रक्रिया रख रहे है । किसी का कहना है सही नही किया धोनी ने तो कोई कह रहा है धोनी अपना दादागिरी दिखे रहे है । इसी वजह से फिर एक बार एमएस धोनी चर्चा में आ गए है ।
देखिए Ms Dhoni का ये पूरा वीडियो
धोनी ने केमरामेन से लिए मज़े pic.twitter.com/Na37Rvuo1h
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) May 3, 2023
Post a Comment