VIDEO: अनुज रावत ने रविचंद्रन अश्विन को किया इस शानदार तरीके से रन आउट, तो लोग बोले ये महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर है

Anuj Rawat: राजस्थान और आरसीबी के बीच आईपीएल के 16वे सीजन का 60वा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने 112 रनों से जीत दर्ज कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 171 रन बनाए थे जिसके जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 59 रनों पर सिमट गई। आरसीबी की टीम की तरफ से वेन पार्नेल ने सिर्फ 10 रन देकर तीन बड़े विकेट अपने नाम किए। सिर्फ गेंदबाजों ने ही नहीं बल्कि फिल्डर ने भी आरसीबी की जीत में अहम योगदान दिया। आरसीबी के विकेटकीपर अनुज रावत ने इस मुकाबले में ऐसा कारनामा कर दिखाया जिस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सभी लोग उनकी तुलना धोनी के साथ करने लगे हैं।

आरसीबी ने दर्ज की एकतरफा अंदाज में जीत

आरसीबी और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर ली है। इस मुकाबले में बेंगलुरु के विकेटकीपर अनुज रावत (Anuj Rawat)ने पहले तो आखरी ओवरों में तेज तर्रार 29 रन बनाए और बाद में उन्होंने कीपिंग में भी कमाल दिखाया। दरअसल राजस्थान की पारी के आंठवे ओवर में अनुज रावत ने जिस तरह से अश्विन को रन आउट किया वह बेहद काबिले तारीफ है। राजस्थान की पारी में बिल्कुल धोनी की तरह गेंद को कलेक्ट कर के अनुज रावत ने अश्विन को रन आउट किया जिसकी सभी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

अनुज रावत ने धोनी की तरह किया रन आउट

महेंद्र सिंह धोनी की कीपिंग की स्टाइल हमेशा ही बेहद अलग होती है और इसका नजारा राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला। इस पारी के आखिरी ओवर में हेटमायर ने ऑफ साइड में एक शॉट खेला और अश्विन इस गेंद पर दूसरा रन लेना चाहते थे। लेकिन बाउंड्री लाइन से सिराज ने सीधे गेंद कीपर अनुज रावत के हाथों में फेंकी और उन्होंने विकेट की तरफ देखे बिना ही उस गेंद को विकेट पर लगा दिया। अश्विन खुद भी अनुज रावत(Anuj Rawat) की इस चाल को समझ नहीं पाए और जब थर्ड अंपायर ने इस थ्रो को देखा तब उसमें अश्विन रन आउट हो गए थे। अनुज के साथ शानदार थ्रो को देखकर सभी लोग उनके खूब तारीफ कर रहे हैं और उनकी तुलना धोनी के साथ कर रहे हैं।

अनुज रावत ने बिल्कुल धोनी की तरह किया रन आउट देखे वीडियो

0/Post a Comment/Comments