
चेन्नई सुपर किंग्स ने दर्ज की आईपीएल के फाइनल में जीत
गुजरात टाइटंस और चेन्नई के बीच हुए खिताबी मुकाबले में चेन्नई ने आखिरी गेंद पर बाजी मार ली। इस मुकाबले में जीत के हीरो साबित हुए रविंद्र जडेजा जिन्होंने आखिरी दो गेंद पर शानदार 10 रन बनाए। गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 214 रन बनाए थे लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला छोटा कर दिया गया था। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद दीपक चाहर (Deepak chahar)का एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अपनी पत्नी के साथ होटल में नजर आ रहे हैं।
दीपक चाहर सुबह 5:00 तक भांगड़ा करते आ रहे थे नजर
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दीपक आईपीएल की ट्रॉफी जीत कर खुशी से फूल नहीं समा रहे हैं। इस गेंदबाज को पहले तो मैदान पर जश्न मनाते देखा गया। उसके बाद यह खिलाड़ी अपने होटल के कमरे के पास पहुंचकर भी जश्न मनाता नजर आया। अपनी खूबसूरत पत्नी के साथ दीपक चाहर (Deepak chahar)भांगड़ा करते देखे गए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दीपक सुबह 5:00 तक चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहन कर ही झुमते नजर आए जिसे देख कर लोग उनकी खूब तारीफ करने लगे। इस मौके पर सुबह 5:00 वह होटल में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आए और उनका भांगड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दीपक चाहर ने सुबह 5:00 तक किया भांगड़ा
Deepak Chahar 5 am in The Morning After Winning 2023 IPL Final 🤣💛😍 pic.twitter.com/tzWi97xDFD
— Junaid Khan (@JunaidKhanation) May 30, 2023
Post a Comment