
गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने खेली शानदार पारी
टॉस हार कर पहले खेलने उतरी गुजरात की टीम को दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी। रिद्धिमान साहा ने शानदार 81 रन बनाए वहीं शुभमन गिल 94 रन पर नाबाद लौटे। 228 रनों के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की नई जोड़ी ने कमाल की शुरुआत दी। नौवें ओवर तक ऐसा लग रहा था जैसे यह जोड़ी बेहद खतरनाक हो जाएगी लेकिन तभी राशिद( Rashid Khan)ने ऐसा कैच लिया है जो लगभग असंभव साबित हो रहा था।
राशिद खान ने कैच लेकर पलट दिया मैच
राशिद खान एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मुकाबले से दूर रख पाना बेहद मुश्किल है। लखनऊ के खिलाफ चल रहे मुकाबले में भले ही उन्हें विकेट नहीं मिला हो लेकिन अपने कैच से उन्होंने गुजरात को पहली सफलता दिला दी है। दरअसल मोहित शर्मा की नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर मेयर्स ने लेफ्ट साइड में बहुत ही शानदार शॉट खेला। वही इस गेंद की तरह से राशिद खान (Rashid Khan) काफी तेजी से भागते नजर आ रहे थे और जल्दी में वह आगे निकल गए। लेकिन खुद पर काबू पाते हुए राशिद ने दाएं तरफ से इस गेंद को पकड़ लिया और इस असंभव से दिख रहे कैच को बेहद आसान बना दिया। इस कैच को लेने के बाद वह पूरे मैदान का चक्कर लगाते नजर आए और गुजरात के खिलाड़ियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। राशिद का यह कैच इस टूर्नामेंट का बेस्ट कैच माना जा रहा है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
राशिद खान ने लिया मेयर्स का शानदार कैच
One of the best catches in IPL 2023.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2023
Take a bow, Rashid. pic.twitter.com/jguJJHXYwM
Post a Comment