सारा अली खान विकी कौशल के साथ पहुंची फाइनल देखने
क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता बहुत पुराना रहा है। कई मौकों पर यह देखा गया है कि बॉलीवुड के नामी सितारे क्रिकेट के मैदान में पहुंचने नजर आते हैं। इसका नजारा आईपीएल के फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिला। इस मुकाबले में सारा अली खान विकी कौशल के साथ अपने फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी। आपको बता दे कि सारा अली खान और शुभमन गिल(Shubhman gill) की नजदीकी पिछले कुछ समय में बहुत ज्यादा बढ़ रही थी। लेकिन इस मुकाबले के ठीक एक दिन पहले इन दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था।
सारा अली खान से नजर चार होते ही गिल ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
सारा अली खान और शुभमन गिल का नाम लंबे समय से एक दूसरे के साथ में जोड़ा जा रहा है। हालांकि इस फाइनल मुकाबले के पहले इन दोनों के बीच तकरार की खबर आ रही थी। इसी वजह से कैमरे का रुख भी बार-बार सारा अली खान और शुभमन गिल की तरफ जा रहा था। इस मुकाबले में सारा अली खान सफेद कलर की क्रॉप टॉप और जींस पहन कर पहुंची थी। बल्ले से इस मुकाबले में गिल(Shubhman gill) भले ही कमाल नहीं दिखा सके और लेकिन लोग बार-बार सारा अली खान का नाम लेकर उनकी टांग खिंचाई करते नजर आए।
देखे वीडियो
Cuties clearly are having a good time at the #IPL2023Final 💚🤍💙 #VickyKaushal #SaraAliKhan pic.twitter.com/M5cVZh5PzQ
— A 🍁 (@scrappinthrough) May 29, 2023
Post a Comment