
राशिद खान ने लिए गुजरात के खिलाफ 3 विकेट
गुजरात टाइटंस और राजस्थान के बीच में हुए मुकाबले में राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी दिखाई। राशिद(Rashid khan) ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी तो दिखाई ही साथ में उनका खूबसूरत व्यवहार भी लोगों को देखने को मिला। दरअसल इस मुकाबले के 16वे ओवर में एक गेंद कैमरामैन को जाकर लग गई। इस गेंद को ट्रेंट बोल्ट ने खेला था जो सीधे 6 रनों के लिए गई। यह गेंद काफी तेजी से गई थी जिसके कारण बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े कैमरामैन को काफी चोट आई। इसी दौरान तुरंत ही राशिद खान ने उस कैमरामैन के साथ ऐसा व्यवहार दिखाया जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
राशिद खान ने अपने व्यवहार से जीत लिया सब का दिल
राशिद खान को आखिर किस वजह से सबसे बेहतरीन खिलाड़ी कहा जाता है इसका नजारा गुजरात के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला। गुजरात के खिलाफ बाउंड्री लाइन के पास खड़े कैमरामैन को जब चोट लगी तब तुरंत ही राशिद खान उनके पास जाते नजर आए। राशिद खान (Rashid khan)उस कैमरामैन से उसका हालचाल पूछा और उसकी चोट के बारे में पूछा। जिस किसी ने भी खान साहब का यह अंदाज देखा तब सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आए। हर किसी का यही कहना था कि राशिद अपने इसी व्यवहार की वजह से विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। राशिद ने इस मुकाबले में शानदार व्यवहार के अलावा शानदार खेल दिखाया जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
देखें वीडियो
Great gesture this from @rashidkhan_19 🤗👏🏻#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/zWiTjvhqoF
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023
Post a Comment