आईपीएल छोड़कर की UPSC की तैयारी, बिना किसी कोचिंग के क्रैक किया IAS इग्जाम

 


IPL 2023: इस वक्त आईपीएल 2023 (IPL 2023) का खुमार सबके सिर चढ़ के बोल रहा है। यह दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। इस लीग में क्रिकेटरों पर पैसों की बारिश होती है। कई खिलाड़ी तो अपने देश से अधिक इस टूर्नामेंट को अधिक प्राथमिकता देते हैं। करीब दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इन सबके बीच एक ऐसा व्यक्ति भी है जो इन चकाचौंध से दूर देश की सेवा के लिए तत्पर है। दरअसल हम बात कर रहे हैं एक ऐसे नवयुवक की जो क्रिकेट छोड़ यूपीएससी की तैयारी में लग गया और पहले ही प्रयास में इस कठिन परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया।

क्रिकेट छोड़ यूपीएससी की तैयारी की

मनोज महरिया, ये वो नाम है जो आजकल सुर्खियों में है और हो भी क्यों न। उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से भारत की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा यूपीएससी में 628 रैंक हासिल किया। आज वह देश के हर एक युवा-बच्चे के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो आगे चलकर देश का नाम रौशन करना चाहते हैं। मनोज ने अपने पहले ही प्रयास में ये कारनामा कर दिखाया। बता दें कि वह राजस्थान के कूदन गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। मनोजो के तीन भाई-बहन हैं जिनमें यह सबसे बड़े हैं। इस खबर के आने के बाद पूरे गांव में इस वक्त खुशी का माहौल है।

बिना किसी कोचिंग के पाई सफलता

देश में क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है बच्चा-बच्चा आगे चलकर क्रिकेटर बन आईपीएल खेलने का सपना देखता है। वहीं हमारे देश में मनोज जैसे नवयुवक भी हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए क्रिकेट तक को कुर्बान कर दिया। उन्होंने चोट के कारण 2018 में रणजी क्रिकेट छोड़ दिया। इसके बाद वह पूरे तन-मन से यूपीएससी (UPSC 2023) की तैयारी में लग गए। वह समाजशास्त्र से एमए कर रहे हैं। बता दें कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के ही इस परीक्षा में सफलता पाई। कोचिंग न करने के सवाल पर उन्होंने बड़ी ही हैरान कर देने वाली बात कही। उन्होंने कहा,

“मैं कोचिंग क्लास में सहज महसूस नहीं करता था, इसलिए मैंने घर पर ही पढ़ाई शुरू की। किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली जानकारी को बर्बाद ना करें। स्रोतों को सीमित रखें। इससे कोई भ्रम नहीं होगा। यूपीएससी (UPSC) जैसी परीक्षा की तैयारी के दौरान रिश्तेदारों और शादियों से बचना चाहिए, तभी जाकर यह मुकाम हासिल हो सकता है।”

0/Post a Comment/Comments