T20 World Cup 2024: उसे तुरंत टी20 का कप्तान बनाओ …’, इस खिलाड़ी को कप्तानी देने के लिए रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

 


बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रवि शास्त्री ने कहा है कि बीसीसीआई को हार्दिक पंड्या को तुरंत कप्तान बना देना चाहिए. आप से बता दे कि जब से भारतीय टीम टी-20 विश्व कप हारी है तब से टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को टी-20 फाॅर्मेट में मौका नही दे रहा है. कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह मांग कर रहे हैं रोहित को वापस लाया जाए तो कुछ हार्दिक को कप्तान बनाने की बात कर रहे हैं. यहां पर रवि शास्त्री का तर्क सुनने लायक है.

क्या कहना है रवि शास्त्री का

पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष रवि शास्त्री ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि वे ऐसा (नये खिलाड़ियों को टीम में मौका) ही करेंगे. टी 20 विश्व कप आ रहा है और युवाओं में बहुत प्रतिभा है. इस साल के आईपीएल में हमने कुछ बेहतरीन प्रतिभाएं देखी हैं. यह पूरी तरह नयी टीम नहीं होगी, लेकिन इसमें कई नये चेहरे होंगे. वह (हार्दिक) पहले से ही इस प्रारूप में भारत के कप्तान हैं. अगर फिटनेस समस्या नहीं हुई तो वह टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.’

टेस्ट ना खेलने से होगा हार्दिक को फायदा

रवि शास्त्री ने आगे कहा है, ‘भारतीय टीम प्रबंधन फिर से 2007 टी20 विश्व कप के रास्ते पर चलेगा. वे प्रतिभा की पहचान करेंगे और उनके पास विकल्प की कोई कमी नहीं होगी. ऐसे खिलाड़ियों का भी विकल्प होगा जो आईपीएल टीमों की कप्तानी कर चुके होगे. फिलहाल हार्दिक के साथ कार्यभार प्रबंधन की कोई समस्या नहीं है. आईपीएल और एकदिवसीय विश्व कप के बीच भारतीय टीम चार-पांच (सीमित ओवरों के मैच) मुकाबले ही खेलेगी. वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है. टेस्ट श्रृंखला के समय उसे विश्राम का मौका मिलेगा.’

कैसा है हार्दिक का प्रदर्शन

हार्दिक पंड्या ने अब तक भारत के लिए 87 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 142 की शानदार औसत से 1271 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने 69 विकेट भी प्राप्त किए हैं. वही आईपीएल में पंड्या ने 118 मैच में 2244 रन और 53 विकेट शामिल है.

0/Post a Comment/Comments