Abdul Samad : आईपीएल 2023 (IPL 2023) के एक ओर रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs SRH) को चार विकेट से हरा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार 200 से ज्यादा का टारगेट चेज किया है। सनराइजर्स की टीम के सामने 215 रनों का टारगेट था। अंतिम बॉल पर अब्दुल समद (Abdul Samad) ने छक्का मारकर टीम को जिताया। इससे पहले बॉलिंग कर रहे संदीप शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया था, मगर वह गेंद तो नो बॉल निकली। इसके बाद अब्दुल ने फ्री हिट का पूरा फायदा उठाया और छक्का लगाकर अपनी टीम को एक ओर जीत दिला दी।
छक्के के बाद बोले अब्दुल
आपको बताते चलें कि आखरी बॉल पर छक्का मारने के बाद अब्दुल समद (Abdul Samad) ने बातचीत के दौरान कहा कि,“जब मैं जब बैटिंग करने गया तो यह आसान स्थिति नहीं थी। फिलिप्स ने हमें तगड़ा इंजेक्शन दिया। बॉल के स्लॉट में हिट होने की प्रतीक्षा कर रहा था। सौभाग्य से उस दौरान एक नो बॉल भी मिल गई थी। अंपायर ने हमसे तब कहा कि सिर्फ एक ही रन दिया जाएगा।”
अब्दुल समद (Abdul Samad) ने आगे कहा कि,“उसके बाद बॉल के सही एरिया में हिट होने का मैं तब इंतजार कर रहा था। फिलिप्स हमारे लिए एक बेहतरीन गेम-चेंजर है। खुशी है कि हम अब भी प्ले ऑफ की रेस में हैं। इस लय को अन्य मैचों में भी जारी रखने की पूरी उम्मीद है। बता दें कि इस एक छक्के के बाद अब्दुल समद रातों रात ही एक हीरो की तरह उभर कर आए हैं।”
आखरी बॉल का टेंशन
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे, तभी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 20वें ओवर की लास्ट बॉल को नो बॉल के रूप में फेंक दिया। उस गेंद पर अब्दुल कैच आउट भी हो गए थे। ऐसे में अब्दुल समद (Abdul Samad) समय कैच होने के बाद भी आउट नहीं हुए। उस दौरान अंपायर ने नो बॉल का इशारा दिया। जिसके बाद टीम को एक बॉल पर चार रन जीत के लिए बनाने थे, अब्दुल समद ने एक शानदार छक्का मारकर मैच को फिनिश कर दिया। इसी के साथ हैदराबाद को सीजन की चौथी जीत नसीब हुई और वह प्ले ऑफ की रेस में बरकरार भी हैं।
ये देखिए वीडियो:-
WHAT. A. GAME 😱😱
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
Abdul Samad wins it for the @SunRisers as he hits a maximum off the final delivery. #SRH win by 4 wickets.
Scorecard - https://t.co/1EMWKvcgh9 #TATAIPL #RRvSRH #IPL2023 pic.twitter.com/yh0WVMEbOz
एक टिप्पणी भेजें