RR vs GT: दो धुरंधर टीमों की भिड़ंत में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, राजस्थान से बदला लेने उतरेगी हार्दिक की सेना, आज के मैच की दोनों की प्लेइंग XI देखें


RR vs GT: आईपीएल 16 में आज यानि 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स का सामना टेबल की टॉप टीम गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के साथ होगा। दोनों टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ के करीब पहुंचने की होगी। बता दें कि दोनों ही टीमों को उनके पिछले मैच में पराजय का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में आज देखने वाली बात होगी कि आज जब इन दोनों की आपस में भिड़ंत होगी तो बाजी कौन मारता है। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की आज के मैच में होने वाली प्लेइंग इलेवन पर और देखें कौन-कौन से खिलाड़ी अंतिम-11 में जगह बनाने में कामयाब रहे।

आईपीएल की दो सबसे बड़ी टीमों की भिड़ंत

जयुपर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स का सामना होगा प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर अपना कब्जा जमा के बैठी गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के साथ। पिछली बार जब ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तब बाजी राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से मारी थी। देखना है गुजरात पिछली हार का बदला लेने में कामयाब होती है या राजस्थान एक बार फिर मुकाबले को अपनी झोली में डाल लेगा। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं।

RR को मिल सकता है होम ग्राउंड का फायदा

राजस्थान रॉयल्स आज अपने घरेलू मैदान पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से खेलने उतरेगी। उनका पलड़ा इस मैच में भारी लग रहा है। अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थितियों पर गौर करें तो गुजरात 9 मैचों में 6 जीत और तीन हार सहित 12 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। वहीं दूसरी तरफ 9 मैचों में पांच जीत और चार हार लेकर राजस्थान अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। आज अगर राजस्थान जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो वह दो अंक हासिल कर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की आज के मैच में होने वाली प्लेइंग इलेवन पर

दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार है:

राजस्थान रॉयल्स:

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटंस:

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (c), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवाटिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा

0/Post a Comment/Comments