आईपीएल 2023 (IPL 2023) में यदि कोई टीम सबसे ज्यादा चर्चा में रही है तो सबसे मुंह पर पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी की चैन्नई सुपर किंग्स का रहेगा, लेकिन हकीकत यही है कि ये बात अधूरा सत्य है। वास्तव में लोगों की जुबान पर किंग विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में लोगों ने ज्यादा बात की है, चाहे वो आरसीबी की बल्लेबाजी को लेकर हो या फिर आरसीबी से जुड़े तमाम विवादों को लेकर हो। प्ले ऑफ से बाहर होने के बाद भी आरसीबी की टीम इस मामले में पहले नंबर पर बनी हुए। यह सिर्फ विराट की लोकप्रियता के कारण ही संभव है।
आरसीबी बनी एशिया की नंबर वन टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया पर 2023 में अप्रैल के महीने में इंगेजमेंट का एक विशेष डाटा सामने आया है। इस मामले में यदि दुनिया की तीन स्पोर्ट्स टीमों की बात करें तो स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड ने यहाँ टॉप किया है। मैड्रिड के बाद दूसरे स्थान पर है किंग कोहली की आरसीबी और तीसरे स्थान पर है धोनी के नेतृव वाली चेन्नई सुपर किंग्स।
विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पूरी दुनिया में बेशक दूसरे स्थान पर हैं, एशिया की बात करें तो यह इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती हैं। बता दें कि यह डाटा Deportes और Finanzas नाम की दो अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के हवाले से सामने आया है। असल में इन कंपनियों ने ट्विटर के माध्यम से इसे शेयर भी किया है।
आईपीएल 2023 में टीम का प्रदर्शन📲TOP 3 sports teams in the world with the highest social media engagement during april 2023! (total interactions)
— Deportes&Finanzas® (@DeporFinanzas) May 25, 2023
1.@realmadrid 333M ⚽
2.@RCBTweets 303M 🏏
3.@ChennaiIPL 301M 🏏#instagram #twitter #facebook #youtube #tiktok pic.twitter.com/phsaGJu3Tx
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें तो यह टीम इस सीजन में प्लेऑफ तक तो नहीं पहुंच पाई मगर इस टीम ने सुर्खियां बटोरने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ी है। 14 में से सात मैच जीतकर यह टीम अंक तालिका में छठे नंबर पर जरूर रही मगर टीम का कुछ ऐसा प्रदर्शन रहा जो सबके दिलों में बस गया। किंग विराट कोहली के दो बैक टू बैक 2 शतक, इसी बात का प्रमाण हैं कि इस टीम ने 2023 के आईपीएल सीजन में क्या कमाया है। वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस अभी भी 730 रनों के साथ में अभी भी ओरैन्ज कैप की रेस में सबसे आगे हैं।
एक टिप्पणी भेजें