“हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की लेकिन..” जीत के बाद आगबबूला हुए हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल के लिए कही दिल छू लेने वाली बात


 Hardik Pandya: रविवार (21 मई) को करो या मरो के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के विरुद्ध 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही बैंगलोर का आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सफर समाप्त हो गया। मैच के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी ही टीम के खिलाड़ियों को कोसा, तो वहीं गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की खूब तारीफ की। खासकर टीम के लिए एक ओर मैच में शतक ठोंकने वाले शुभमन गिल को लेकर हार्दिक बेहद ही खुश दिखे।

जीत के बाद बोले हार्दिक

मैच में मिली जीत को लेकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि,“हमारे लड़कों में जो शांति देखने को मिली थी वह शानदार थी। हम हमारी स्पीड को जारी रखना चाहते थे। हमने काफी सारे बॉक्स चेक किए हैं। शुभमन गिल जानता है कि जब वह उन क्रिकेट शॉट्स तथा बल्लेबाजों के जैसे बल्लेबाजी करता है, तो यह एक डिफरेंट शुभमन गिल है।”

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि,“आज उसने जिस तरह के ऑप्शन चुने और जिस तरह की पिचों पर वह हिट कर रहा था, एक बॉलर के तौर पर गिल कोई मौका नहीं देता। यही उसे बेहद ही खास बनाता है और दूसरे बैटरों को भी उससे बहुत आत्मविश्वास मिलता है। हमने शुरुआत में 197 रन ले लिए होते, मगर फिर भी हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी।”

कोहली की पारी बढ़िया थी- हार्दिक

गौरतलब है कि गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस दौरान विराट कोहली की शतकीय पारी की भी तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि, “विराट कोहली की पारी भी खास थी, उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की मगर हम डेथ बॉलिंग के लिए काफी जल्दी चले गए। मैं लड़कों से इससे ओर बढ़िया कुछ नहीं मांग सकता। पिछले साल, हमने शानदार प्रदर्शन किया, सब कुछ हमारे मुताबिक ही चला। यह साल हमारे लिए एक अलग ही चुनौती लगा। हम उम्मीद कर रहे थे कि काफी सारे लोग हमें चुनौती देंगे। लड़कों ने बेहतरीन जज्बा दिखाया। इसका श्रेय टीम के तमाम खिलाड़ियों को जाता है जिस तरह से उन्होंने पूरे सीजन में कड़ी मेहनत की।”

0/Post a Comment/Comments