
Rohit Sharma इस सीजन में बनाए है केवल 184 रन
आईपीएल सीजन 16 में मुंबई इंडियंस के फैंस को उनके कप्तान रोहित शर्मा से बल्लेबाजी में काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वो इस समय तक अपने बल्लेबाजी से प्रभावित करने में नाकामयाब रहे है । वो अपने बल्लेबाजी से अभी तक इस सीजन के 10 मैचों में मात्र 18.40 के औसत से 184 रन ही बना पाए है । इनमे उनका स्ट्राइक रेट केवल 126.90 का है । इसमें से 5 मुकाबले में वो 10 से कम स्कोर में आउट हो चुके है । इन मुकाबलों में केवल 1 ही मैच में वो अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे है ।
वीरेंद्र सहवाग ने बताया फॉर्म को लेकर ये वजह
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर हाल ही में बात करते हुए उनके फॉर्म को लेकर भरी टिप्पणी की है । वीरेंद्र सहवाग ने फॉर्म को लेकर कहा ,
‘रोहित शर्मा का संघर्ष गेंदबाजों से नहीं खुद से है. उनकी राह में एक मानसिक अवरोध है. उनकी बल्लेबाजी की तकनीक में कोई खामी नहीं है. उनके दिमाग में कोई कन्फ्यूजन है. जिस भी दिन वह इस अवरोध से आगे निकल गए तो वह पिछले सभी मैचों की खराब बल्लबाजी की कमी पूरी कर देंगे.’
आज है आरसीबी और मुंबई इंडियंस का मुकाबला
आईपीएल सीजन 16 में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला खेला जाना वाला है । ये मैच मुंबई इंडियंस के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा । इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अच्छे प्रदर्शन करने के प्रयास में होंगे । बता दे ये मुकाबला में जो भी टीम अपने नाम करेगी वो पॉइंट्स टेबल में सीधा तीसरे स्थान पर जा पहुंचेगी । इसी कारण दोनो टीमें इस मुकाबले को अपने नाम करना पसंद करेगी ।
Post a Comment