
वनडे में बाबर आजम की बादशाहत
बाबर आजम के लिए न्यूजीलैंड सीरीज काफी शानदार गुजरा था जिसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में भी पहुंचा। 886 अंकों के साथ वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में लीड कर रहे हैं। वहीं उनके हमवतन फखर जमान 755 और 745 की रेटिंग के साथ इमाम उल हक नंबर चार पर हैं। बता दें कि टॉप 4 में तीन खिलाड़ी पाकिस्तान के ही हैं। इसके बाद नंबर पांच पर टीम इंडिया के शुभमन गिल का कब्जा है। गेंदबाजों की अगर बात करें तो जोश हेजलवुड अभी भी नंबर एक बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 705 की है। 691 की रेटिंग के साथ टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज नंबर दो पर कब्जा जमाए हुए हैं, वहीं तीसरे स्थान पर मिचेल स्टार्क हैं, जिनकी रेटिंग 686 की है। कोहली अब एक स्थान नीचे खिसक कर 719 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर आ गए हैं।
सूर्यकुमार यादव का टी20 में जलवा
टी20 रैंकिंग (ICC Rankings) की तरफ देखें तो वहां लंबे समय से टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जलवा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के 906 रेंटिंग हैं। वह करीब 100 अंकों की बढ़क के साथ टॉप पर बैठे हैं। उनके बाद रिजवान के 811 अंक हैं। वहीं गेंदबाजों की अगर बात करें तो अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी टॉप-2 में हैं। राशिद खान के 710 अंक हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष पर हैं। उनके बाद उनके हमवतन फजलहक फरूकी हैं जिनके 692 अंक हैं और वह राशिद के बाद दूसरे पायदान पर काबिज हैं।
Post a Comment