“मैं बेहतरीन फॉर्म में हूं..” प्लेयर ऑफ द मैच बने शुभमन गिल ने विराट को दिखाए तेवर, खुद की अपनी जमकर तारीफ


आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन का कल आखरी मैच खेला गया, जो की रॉयल चैलेंजर्स और गुजरात टाइटन्स (RCB vs GT) के बीच खेला गया था। इस मैच में बैंगलोर के स्टार सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने एक शानदार शतक जड़ा। तो वहीं गुजरात के लिए खेलने वाले ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने शतक के साथ ही टीम को 5 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेटों से जीत दिला दी। इसी पारी के कारण शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच खिताब भी दिया गया। गिल का यह 2023 में दूसरा आईपीएल शतक है।

शतक के बाद बोले गिल

आपको बताते चलें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 52 गेंद में 104 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 200 का रहा। उन्होंने इस तूफ़ानी पारी में 5 चौके और 8 छक्के भी ठोके। शतक बनाने के बाद गिल ने कहा कि,

“मैं बेहतरीन फॉर्म में हूं, यह शुरुआत करने तथा फिर इसको बड़ी पारी में बदलने की बात है। आईपीएल 2023 के पहले हाफ में मैं उन बड़े मुकाबलों को मिस कर रहा था।”

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि,“शुक्र है कि आईपीएल 2023 के कारोबारी आखिर में यह सब मेरे लिए काम कर रहा है। आपको टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में शॉट खेलते रहने की आवश्यकता है। आपको इरादा रखना है तथा खुद को लगाते रहना है, विश्वास भी बनाए रखना होता है। नई बॉल थोड़ी पकड़ में थी, मगर उस पर बैटिंग करना आसान हो गया। बॉल भी गीली हो रही थी, उनके स्पिनरों के लिए गेंदबाजी करना कठिन हो रहा था।”

विजय शंकर पर बोले गिल

प्लेयर ऑफ द मैच बने शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि,“विजय शंकर आया तो वह काफी जोर से हिट करने का प्रयास कर रहा था, मैंने उससे कहा कि वह अपनी पोजीशन बनाए रखे और इसे सही वक्त पर करने का प्रयास करे। एक बार जब वह स्पीड प्राप्त कर लेता है, तो वह ऐसा व्यक्ति होता है जो बॉल को बहुत ही दूर तक हिट कर सकता है।”

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आगे यह भी कहा कि,“मैं अपना खेल अच्छी तरह से जानता हूं और मेरे लिए उस क्षेत्र में रहना काफी महत्वपूर्ण है। किसी भी प्लेयर के लिए यह जानना जरूरी है कि आप किस तरह के क्रिकेटर हैं और फिर उस पर आगे बढ़ना जारी रखना चाहिए। चेन्नई में चेन्नई के विरुद्ध खेलना रोमांचक होने वाला है। हमारे पास विशेष रूप से उस पिच के लिए एक शानदार बॉलिंग अटैक भी है और उम्मीद है कि हम दूसरी बार फाइनल मैच में पहुंचेंगे भी।”

0/Post a Comment/Comments