आईपीएल 2023 (IPL 2023) यदि किसी खिलाड़ी ने भारत के हर कोने में अपनी छाप छोड़ी, वो नाम चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का ही रहा। पूरे सीजन में बस यही सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हुआ कि चैन्नई सुपर किंग्स का मैच किसी भी टीम के घरेलू मैदान पर हुआ है तो वहाँ पूरा स्टेडियम केवल पीली जर्सी में ही दिखाई दिया था। तमाम फैंस अपनी घरेलू टीम को सपोर्ट करने के बजाए, माही की जर्सी पहने चैन्नई को सपोर्ट करने स्टेडियम में आ रहे थे। सभी का यह भी मानना है कि धोनी का यह आखरी आईपीएल है तो फैंस इस तरह उन्हें तोहफा देना चाहते हैं।
कपिल देव ने दी ये प्रतिक्रिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर तरफ सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास की खबरों पर भारत के दिग्गज कप्तान कपिल देव ने अब प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, एमएस धोनी पिछले 15 साल से आईपीएल में खेल रहे हैं। आखिर ऐसा क्यों है कि हम बस धोनी के बारे में बात कर रहे हैं। माही ने अपना काम अच्छे से कर दिया है, अब ओर हम उससे और क्या चाहते हैं?
कपिल देव ने आगे कहा कि क्या हम चाहते हैं कि, एमएस धोनी (MS Dhoni) जिंदगी भर खेले, लेकिन यह नहीं होने वाला है। इसके बजाय हम लोगों को तो उनका शुक्रगुजार होना चाहिए कि वह टीम के लिए 15 साल तक खेले हैं।
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में ही भारत ने तीनों फॉर्मेट में आईसीसी का हर एक टूर्नामेंट जीता है और भारतीय टीम को विश्व क्रिकेट में फिर से वो सम्मान मिला है।
धोनी के अगले सीजन को लेकर बोले देव
गौरतलब है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के अगले आईपीएल सीजन को लेकर दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी भले ही आईपीएल का अगला सीजन खेले अथवा नहीं भी खेले, जाने से पहले माही ने अब तक प्रभावशाली और यादगार प्रदर्शन किया है। एमएस धोनी ने भले ही बड़े रन नहीं बनाए हों, मगर उन्होंने टीम को आईपीएल फाइनल तक पहुंचाया है। इससे पता चलता है कि क्रिकेट के खेल में कप्तान की वास्तव में क्या अहमियत होती है। बता दें कि माही के नेतृत्व में सीएसके 10वीं बार फाइनल में प्रवेश कर चुकी है और 4 बार खिताब भी अपने नाम कर चुकी है।
Post a Comment