रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की ओर से वेन पर्नेल ने 3 ओवर में 10 रन देकर तीन सफलता हासिल की। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। करण शर्मा ने 1.3 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट हासिल किये। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक-एक सफलता हासिल की।
राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से शिमरॉन हैटमायर ने 19 गेंदों में 4 छक्के की बदौलत 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जो रूट ने 10 रन बनाए। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के सात बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
एक टिप्पणी भेजें