“हमने जैसा प्लान बनाया वैसा नहीं हुआ” आरसीबी के खिलाफ हार के बाद इन खिलाड़ियों पर बरसे एडन मार्करम

 


इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के सीजन में गुरुवार (18 मई) रात विराट कोहली की बैटिंग का तूफान देखने को मिला था। विराट कोहली के इस तूफान के आगे सनराइजर्स हैदराबाद का खड़ा किया गया विशाल 186 रनों का बड़ा टोटल भी मामूली नज़र आया। मुकाबले के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की थी। मार्कराम ने मैच खत्म होने के बाद इस मुद्दे पर बातचीत भी की थी। हालाँकि, उन्होंने अपनी टीम के शतकवीर क्लासेन की तारीफ भी की थी।

हार के बाद बोले मार्करम

आपको बताते चलें कि आरसीबी की टीम से 8 विकेट से मिली हार पर बातचीत करते हुए हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने कहा कि मैंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हम पावरप्ले में कुछ रन ओर बना सकते थे। क्लासेन का बढ़िया योगदान रहा। लेकिन फिर भी हमारा अच्छा स्कोर था। न केवल हमारे लिए, मगर आरसीबी के लिए भी काफी अच्छा समर्थन।

एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने आगे कहा कि हम उन्हें जीत नहीं दिला सके। हम सब हारने से बहुत ज्यादा नफरत करते हैं। हम वहां जीत की तलाश में रहेंगे। उम्मीद है कि अभियान के आखिर में मुस्कान होगी। फाफ और विराट कोहली की शानदार साझेदारी रही। हमने कुछ लोगों को आगे बढ़ते हुए देखा है। पावरप्ले में शायद एक ओर विकल्प कम था।

हमारी योजनाएं फैल हुई- एडेन

हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने कहा कि योजनाएं तो हमने बनाई थी, लेकिन वे सारी फैल हो गई। मयंक प्रभावशाली थे। क्लासेन की खास बहुत ही बढ़िया थी। उस आदमी के लिए बेहद खुश हूँ। मुझे नहीं लगता कि क्लासेन ने आईपीएल के दौरान कोई शतक लगाने का सपना देखा होगा। दुर्भाग्य से हार से यह मैच समाप्त हुआ। बता दें कि हैदराबाद कल यह मैच 8 विकेट से हार गई, आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने भी शतक ठोका और उन्हें उस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।

0/Post a Comment/Comments