लखनऊ के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बनने के बाद शुभमन गिल ने इस खिलाड़ी को बताया मैच का हीरो

 


Shubman Gill : टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का चर्चा इस समय जोरो शोरो पर है । आज रविवार के दिन गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिन का पहला मुकाबला खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने लखनऊ सुपर जिएंट्स की टीम को 56 रनों से हरा दिया और अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा । मैच जीतने के बाद मैच के स्टार खिलाड़ी रहे शुभमन गिल ने दिया इस खिलाड़ी को अपने पारी का श्रेय ।

Shubman Gill ने खेली 94 रनो की नाबाद पारी

लखनऊ सुपर जिएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और वृद्धिमान साहा ने अटैक करना चालू कर दिया । शुभमन गिल के नाबाद 94 रनो के पारी के मदद से गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट गवाकर 227 रन बनाने में कामयाब रही । शुभमन गिल के पारी के अलावा साहा ने भी 81 रनो की शानदार पारी खेली ।

मोहित शर्मा के स्लो गेंदों के आगे फीके साबित हुए लखनऊ के बल्लेबाज

लखनऊ सुपर जिएंट्स के बल्लेबाज जब लक्ष्य का पीछा करना उतरी तब उनका शुरूवात काफी अच्छा रहा । लखनऊ के दोनो सलामी बल्लेबाजों ने काफी अच्छा शुरूवात दिलाया लेकिन पहले विकेट के बाद मैच पूरी तरह से बदल गया । मोहित शर्मा ने इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए एक स्पेल डाला जिसमे गुजरात टाइटंस के सारे बल्लेबाज फीके समझ आए । लखनऊ सुपर जिएंट्स अपनी 20 ओवर में केवल 171 रन ही बना पाई और उन्हें 56 रनो से हार का सामना करना पड़ा । मोहित शर्मा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किया ।

Shubman Gill ने इस खिलाड़ी को दिया प्रदर्शन का श्रेय

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल को उनके आज के पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड से नवाजा गया । उन्होंने आज के पारी का श्रेय अपने साथी सलामी बल्लेबाज साहा को देते हुए कहा ,” वे लोग पावरप्ले में अच्छा करते थे लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी किया खासकर मोहित शर्मा ने । हमारे गेंदबाजों ने उनके टीम को 180 से पहले रोक दिया जो की काफी अच्छा एफर्ट था । मैं साहा से उनके अनुभव जानने के लिए उनके साथ स्लिप में खड़ा रहा हूं । वो पहले सीजन से आईपीएल में खेल रहे है और आज कितना बेहतरीन कीपिंग करते है । मुझे पहले कुछ ओवरों में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन ये महत्वपूर्ण है कि पार्टनर को छोड़ना नहीं चाहिए । मैने पिछले कुछ मैचों में छ नही मारा था लेकिन इस मैच में बहुत ज्यादा छक्का मारा , मैं हमेशा अपना स्किल्स पर काम करता रहता हूं । “

0/Post a Comment/Comments