धमाकेदार पारी के बाद क्या हो सकती है रिद्धिमान साहा की भारत की टेस्ट टीम में वापसी?

 


गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के बीच आईपीएल 2023 का 51वा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने एक विशालकाय स्कोर बना लिया है। और इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में गुजरात टाइटंस की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का बड़ा योगदान रहा। रिद्धिमान साहा ने लखनऊ के खिलाफ मात्र 43 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली।

रिद्धिमान साहा काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। दरअसल रिद्धिमान साहा को टीम मैनेजमेंट की तरफ से यह बता दिया गया है कि अब उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं होगी लेकिन उसके बाद भी रिद्धिमान साहा आईपीएल खेल रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है और राहुल भी चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में गैर अनुभवी भरत के स्थान पर क्या रिद्धिमान साहा को भारतीय टीम में चुना जा सकता है इस वक्त सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।

0/Post a Comment/Comments