रविंद्र जडेजा ने जीत लिया जहान,अंतिम दो गेंदों पर चौका और चक्का लगाकर दिला दिया पांचवा टाइटल

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2023 फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गुजरात टाइटन्स की टीम को 6 विकेट से हराते हुए आईपीएल 2023 का फाइनल अपने नाम कर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने बारिश से प्रभावित मुकाबले में 15 ओवर में 171 रनों की चुनौती थी। जवाब में अंतिम ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीत हासिल कर ली।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओर से डेविन कॉन्वे ने 47 रनों की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रन बनाये। ऋतुराज गायकवाड ने 16 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंबाती रायडू ने 8 गेंदों में महत्वपूर्ण 19 रन बनाए। अंत में शिवम दुबे ने भी कुछ बेहतरीन शॉट लगाते हुए चेन्नई की टीम को जीत दिलाई।

गुजरात टाइटंस की टीम की ओर से नूर अहमद ने 3 ओवर में 17 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा मोहित शर्मा ने 2 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

0/Post a Comment/Comments